कंगना रनौत ने खुद की बैटमैन से की तुलना, सोशल मीडिया पर उड़ गया मजाक

    कंगना रनौत ने बताया कि पिछले एक साल में उन्हें कई बीमारियों हुई हैं। 

    कंगना रनौत ने खुद की बैटमैन से की तुलना, सोशल मीडिया पर उड़ गया मजाक

    बेबाक अंदाज के लिए मशहूर कंगना एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं। अब हाल ही में कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए खुद की तुलना बैटमैन से की है। उन्होंने कहा कि वह पिछले साल काफी बीमार रही हैं और यहां तक कि कभी-कभी सुपर हीरो भी बीमार पड़ सकते हैं। 

    अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा, 'बीते बारह महीनों में मुझे डेंगू, कोविड, डेल्टा, कोविड-ओमिक्रॉन और कोविड+स्वाइन फ्लू सब कुछ हुआ। मैं लगातार बीमार रही हूं। कहने का मतलब ये है कि सब कभी-कभी हताश और निराश महसूस करते हैं, कमजोर और उदास भी, जी हा बैटमैन टाइप लोग भी ऐसा फील करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'चलो चलते रहो आगे बढ़ो।' आप सभी को फेस्टिवल सीज़न की शुभकामनाएं। 

    कुछ दिन पहले कंगना ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था कि फिल्ममेकर हंसल मेहता और एक्टर जीशान अय्यूब और उनके सहकर्मी उन्हें 'बदतमीज' और टैलेंटेड भी मानते हैं। उन्होंने लिखा, 'ये बात पे सब सहमत हैं कि मेरी दो साइड हैं। 1) एक तो मैं बहुत बदतमीज़ हूं। 2) हिंसक और अतिवादी भी हूं। मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा भी मुझे पसंद करती है। 3) थोड़ी बिगाड़ी हूं और बहुत ज़िद्दी हूं। 40 और भयंकर वाली टैलेंटेड। इसको कहते हैं बैटमैन.. वही हूं मैं।'

    उन्होंने अनुराग कश्यप और जीशान अय्यूब के इंटरव्यू के क्लिप भी एड किए थे। इसके साथ ही हंसल मेहता ने एक एक्टर और एक क्रिएटिव आर्टिस्ट के तौर पर उनके टैलेंट की काफी तारीफ भी की थी। कंगना ने 'क्वीन' में अनुराग के साथ काम किया था और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में जीशान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था। हंसल ने कंगना को फिल्म 'सिमरन' में डायरेक्ट किया था।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। उनकी फिल्म 'तेजस' और 'इमरजेंसी' भी रिलीज के लिए तैयार हैं।(ये न्यूज़ हमारी इंटर्न सिमरन शर्मा ने लिखी है)

    Tags