आरआरआर-दसवीं जानिए कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा

    फिल्म दसवीं और आरआरआर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानिए कब देख पाएंगे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में रिलीज। 

    आरआरआर-दसवीं जानिए कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा

    गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि 2022 थिएट्रिकल बिजनेस के लिए ये एक शानदार साल साबित होने वाला है। सभी की निगाहें अब ब्लॉकबस्टर निर्देशक एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर पर टिकी हैं। बाहुबली फ्रैंचाइज़ी से संबंधित उनकी फिल्में बड़ी हिट के रूप में उभरी थीं। वहीं, फिल्म आरआरआर के एक शानदार लॉन्च इवेंट में फिल्म के सभी स्टार्स राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट निर्देशक एस एस राजामौली के साथ नजर आए थे।

    एक और व्यक्ति स्टेज पर मौजूद थे जिनका नाम जयंतीलाल गड़ा था। उन्होंने इस खबर के साथ सुर्खियां बटोरीं कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के 75 से 90 दिनों के बाद आरआरआर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी। यह काफी हद तक एक बयान था क्योंकि लगभग सभी फिल्में जो महामारी के बाद सिनेमाघरो में रिलीज हुई थीं, वो चार हफ्ते बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई। 

    हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जयंतीलाल गड़ा से जब इस पहलू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हां, ऐसा ही कुछ प्लान है। ( थिएट्रिकल रिलीज के 75 से 90 दिनों के बाद ओटीटी पर आरआरआर को रिलीज करना)। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद हम तय करेंगे कि फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कब आएगी।'

    दसवीं सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    वहीं, एक और फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं की। अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं भी चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां पहले इस फिल्म को थिएटर पर रिलीज होने जा रही थी। वहीं, अब फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का मन बना लिया है। दो ओटीटी चैनल इस फिल्म को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर उतारने के लिए रेस लड़ रहे थे। लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि ये फिल्म 7 अप्रैल 2022 को ओटीटी के जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यानि घर बैठे दर्शक इस फिल्म का मजा अब उठा सकते हैं। 

    Tags