लाइगर की तीसरे दिन हालत दिखीं पतली, क्या अनन्या पांडे की वजह से फिल्म हुई फ्लॉप?

    फिल्म लाइगर की तीसरे दिन भी कमाई काफी लॉ रही है। फिल्म लगातार फैंस को निराश करती जा रही है। जानिए तीसरे दिन क्या रहा फिल्म का कलेक्शन। 

    लाइगर की तीसरे दिन हालत दिखीं पतली, क्या अनन्या पांडे की वजह से फिल्म हुई फ्लॉप?

    फिल्म लाइगर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो चुके हैं। लाइगर को लेकर ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म लोगों के बीच हिट होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लाइगर का शनिवार का रिपोर्ट कार्ड भी कुछ खास नहीं रहा है। फिल्म लाइगर को हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। सभी भाषाओं में शनिवार के दिन कुल मिलाकर 7 से 7.50 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म तीन दिन में केवल 31.20 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है।

     वेब पार्टल Sacnik के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7.70 करोड़ कमाए और फिर तीसरे दिन फिल्म 7.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। ऐसे में फिल्म के तीन दिन की कमाई की बात करें तो वो केवल 31.20 करोड़ रही है। इसके अलावा तरण आदर्श ने ट्वीट कर ये बताया कि फिल्म लाइगर के हिंदी वर्जन में गुरुवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने दो दिन में 5.75 करोड़ कमाए हैं।

    क्या अनन्या की वजह से फ्लॉप हुई है फिल्म लाइगर?

    लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे लिखा और डायरेक्ट पुरी जगन्नाथ ने है। फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस हैं जिसका काम किसी को पसंद नहीं आया है। वहीं राम्या कृष्णा, रोनित रॉय जैसे एक्टर्स को फिल्म की जान बताया। हालांकि, सधी हुई एक्टिंग के बाद भी ये फिल्म चल नहीं पाई। ऑडियंस ने कहानी को घिसा हुआ बताया है। फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यू के बाद मेकर्स परेशान है। वहीं कुछ लोग करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने का जिम्मेदार फैंस एक्ट्रेस अनन्या पांडे को ठहरा रहे हैं। उन्हें लगता है कि अनन्या की खराब एक्टिंग की वजह से फिल्म फ्लॉप हुई है। 

    Tags