लाइगर: विजय देवरकोंडा की फिल्म का हुआ 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा हाल, ओटीटी की ओर भागे मेकर्स

    अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर पहले दिन ही पस्त नजर आई। फिल्म के पहले दिन ही ये खबर आई है कि इसे जल्द ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। 

    लाइगर: विजय देवरकोंडा की फिल्म का हुआ 'लाल सिंह चड्ढा' जैसा हाल, ओटीटी की ओर भागे मेकर्स

    विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर 25 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म का पिछले कुछ दिनों से काफी बज बना हुआ था। विजय और अनन्या ने फिल्म की प्रमोशन भी खूब की थी। फिल्म के ट्रेलर को भी ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसका प्रदर्शन बिल्कुल ठंडा निकला। कई लोगों ने फिल्म को पहले दिन ही फ्लॉप बता दिया। ट्विटर पर तमाम लोगों ने फिल्म को बकवास बताया। हालांकि कुछ लोगों ने तारीफ भी की। लेकिन फिल्म का हाल कहीं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन जैसा तो नहीं हो जाएगा। इसलिए मेकर्स ने पहले ही इसकी आगे की प्लानिंग कर ली है। 

    रिलीज के पहले दिन ही खबर आई है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की अभी निर्धारित तारीख तो नहीं आई है लेकिन इसे ओटीटी पर करीब 8 हफ्तों के भीतर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को कितने करोड़ में बेचा गया है, अभी ये रकम सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म में विजय देवरकोंडा की फीस 25 करोड़ रुपये थी।

    लाइगर को डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। देखना होगा कि लाइगर अपना कितना प्रदर्शन दे पाती है और क्या मेकर्स जल्द से जल्द इसे ओटीटी पर रिलीज करेंगे? ये सब अब फिल्म के आने वाले कलेक्शन पर निर्भर करेंगे। 

    Tags