Love And War: संजय लीला भंसाली की फिल्म में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर? सामने आई ये डिटेल्स

    Love and War: संजय लीला भंसाली की फिल्म में क्या होगा रणबीर कपूर का रोल? ये खबर आई सामने

    Love And War: संजय लीला भंसाली की फिल्म में विलेन बनेंगे रणबीर कपूर? सामने आई ये डिटेल्स

    संजय लीला भंसाली ने हाल ही में फिल्म 'लव एंड वॉर' का ऐलान किया है। इस फिल्म रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। ये एक लव ट्राइएंगल वाली लव स्टोरी है लेकिन फिल्म के बारे में अभी तक ज्यादा चीजें सामने नहीं आई थीं। अब पता चला है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में विलेन हैं। दरअसल वो एक ग्रे शेड में नजर आने वाले हैं। भंसाली ने उनको ये कैरेक्टर इसलिए दिया है क्योंकि उन्होंने रणबीर को फिल्म एनिमल में देखा था और वो उन्हें कमाल के लगे थे।

    संजय लीला भंसाली काफी समय से अपने इस कैरेक्टर के लिए एक्टर की तालाश में थे लेकिन एनिमल में रणबीर को देखते ही ये तालाश खत्म हो गई। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''लव एंड वॉर एक लव ट्राइएंगल है जिसका बैकड्रॉप वॉर है। एनिमल में रणबीर के प्रदर्शन ने एसएलबी के होश उड़ा दिए। जबकि लव एंड वॉर ऊपरी तौर पर एक एक्शन प्रेम कहानी है। जबकि आलिया और विक्की के हिस्से में प्रदर्शन के मामले में चुनौतियों का अपना हिस्सा है, एसएलबी सालों से उस भूमिका के लिए एक चेहरे की तलाश कर रहा थे जो रणबीर इस समय कर रहे हैं।''

    Ranbir Kapoor

    सोर्स ने आगे कहा, ''यह एक ट्विस्टेड ग्रे कैरेक्टर है और इसमें किसी ऐसे व्यक्ति की प्रेजेंस जरूरी है जो न सिर्फ एक बढ़िया एक्टर हो बल्कि एक सुपरस्टार भी हो। इसमें हीरो के एलिमेंट हैं लेकिन इसके भीतर गहरे में मानसिक स्वर छिपे हैं। ये प्रदर्शन की मजबूत गुंजाइश वाला एक ठोस सबजेक्ट है और इसने रणबीर और एसएलबी दोनों को 17 वर्षों के लंबे समय के बाद फिर से एकजुट होने के लिए उत्साहित किया है।''

    'लव एंड वॉर' फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है। जबकि फिल्म को अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

    Tags