Main Atal Hoon Box Office Day 1: पंकज त्रिपाठी की फिल्म का पहले दिन बुरा हाल, सिर्फ इतनी हुई कमाई
'मैं अटल हूं' मूवी का पहले दिन हुआ बुरा हाल, पकंज त्रिपाठी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपये
Main Atal Hoon
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मैं अटल हूं' ने 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल किया है। फिल्म में उनके बचपन से लेकर कारगिल युद्ध तक की कहानी दिखाई गई है। फिल्म का रिस्पॉन्स वैसे ठंडा ही रहा था और अब इसी तरह का इसका कलेक्शन भी सामने आया है।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मैं अटल हूं' ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये उम्मीद के मुताबिक कम ही कलेक्शन है। हालांकि अगले दो दिन यानी वीकेंड में फिल्म से कुछ उम्मीद की जा सकती है। हालांकि आगे आने वाले दिन फिल्म के लिए और मुश्किल भरे रहेंगे।
'फाइटर' फेरेगी पानी
आने वाले हफ्ते में 25 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का काफी तगड़ा बज बना हुआ है और ऐसे में फिल्म 'मैं अटल हूं' का धराशाई होना तो तय है। फिल्म का बजट भले ही करीब 20 करोड़ का रहा हो लेकिन फिल्म ज्यादा कमाई करने में शक्षम नहीं होगी।
दर्शकों को फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद नहीं आई। पंकज त्रिपाठी भी अटल बिहारी के रोल में पूरी तरह फिट नहीं बैठे हैं। वहीं फिल्म का फर्स्ट हाफ तो अटल बिहारी और आरएसएस के संबंध दिखाने में ही निकल जाता है। फिल्म का पेस थोड़ा स्लो रहता है। वहीं सेकेंड हाफ में कई बड़े इवेंट्स काफी जल्दी जल्दी खिसका दिए जाते हैं। जैसे राम मंदिर, कारिगल, सरकारों का बनना और गिरना। जाहिर सी बात है, कई बड़े इवेंट्स को इतनी कम अवधि में दिखाया भी नहीं जा सकता।
फिल्म में कई कैरेक्टर्स भी आपको देखने और सुनने में अच्छे नहीं लगेंगे। जैसे लाल कृष्ण आडवाणी जवानी के दिनो में बिल्कुल भी अच्छे नहीं दिखाए गए हैं। वहीं सुष्मा स्वराज की आवाज आपके कानों में चुभेगी।