कब शुरू होगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म 'जी ले जरा'? सिटाडेल एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

    प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आलिया और कैटरीना संग मूवी के बारे में दिया अपडेट, बताया कब शुरू होगी शूटिंग

    कब शुरू होगी प्रियंका, कैटरीना और आलिया की फिल्म 'जी ले जरा'? सिटाडेल एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

    प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर काफी सुर्खियों में है। एक्ट्रेस जोरो शोरों से इस वेब सीरीज के प्रमोशन जुटी हैं जो कि 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। अगर वहीं फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म एक रोड ट्रिप पर आधारित होगी। जैसे फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा थी।

    हालांकि इस फिल्म पर अभी काम शुरू नहीं हो पा रहा और फैंस जानना चाहते हैं कि ये फिल्म कब तक बन पाएगी। हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हर कोई ये जानना चाहता है। मुझें नहीं पता। मुझे लगता है कि आलिया, कैटरीना और मैं- हम तीनों अपने जीवन के सबसे व्यस्त दौर में हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये अगले साल शुरू होगी। फिलहाल यही उद्देश्य है।''

    प्रियंका चोपड़ा ने इसी इंटरव्यू में अपने करियर पर भी बात की और बताया कि उनके लाइफ में बड़े गोल तो थे लेकिन उन्होंने उसके लिए छोटे छोटे गोल सेट किए। एक्ट्रेस ने बताया, ''मैं इस मानसिकता के साथ हर रोज काम पर जाने की कोशिश करती हूं कि जो कुछ भी मेरे रास्ते में आएगा, मैं उसे संभाल लूंगी। मैं कभी ना नहीं कहूंगी। मैं कहूंगी, 'मैं इसका पता लगाऊंगी'। मैं हमेशा सीखूंगा, और मैं आज खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनाऊंगी, और फिर अचानक आप 23 साल बाद पीछे मुड़कर देखेंगे और आप कहेंगे, 'वू, अभी भी यहां हैं और अच्छा कर रहे हैं।''

    प्रियंका की हॉलीवुड में भी कई फिल्में आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में जॉन सिना के साथ फिल्म हेड ऑफ स्टेट साइन की है और इसके अलावा एक्ट्रेस लव अगेन नाम की फिल्म में नजर आएंगी। 

    Tags