राम चरण के साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा से भी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं डायरेक्टर सुकुमार, इस दिन होगी रिलीज़

    राम चरण के साथ बन रही है अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, अल्लू अर्जुन की पुष्पा भी नहीं कर पायेगी बराबरी 

    राम चरण के साथ अल्लू अर्जुन की पुष्पा से भी बड़ी फिल्म बनाने जा रहे हैं डायरेक्टर सुकुमार, इस दिन होगी रिलीज़

    अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा अब तक की सबसे मज़ेदार एक्शन फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म को लेकर क्रेज कुछ ऐसा है कि इस साल अगस्त में पुष्पा 2 थिएटर में दस्तक देगी। अब इस बीच सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट की माने तो पुष्पा बनाने वाले डायरेक्टर सुकुमार सुपरस्टार राम चरण के साथ अपनी अलगी फिल्म अनाउंस कर सकते हैं,

    रामचरण ने फिल्म RRR में शानदार भूमिका निभाकर दुनिया भर को हैरान कर दिया था। फिल्म में जुनिरो एनटीआर भी लीड रोल थे। डायरेक्टर थे बाहुबली बनाने वाले राजामौली। करियर की सबसे बड़ी फिल्म देने के बाद राम चरण डायरेक्टर सुकुमार के साथ हाथ मिला चुके हैं। इस फिल्म का एलान जल्द होने वाला है।

    इस फिल्म के नाम की जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट की माने तो 2025 में फिल्म रिलीज़ कर दी जाएगी। ये एक जबरदस्त कहानी पर बेस्ड एक्शन फिल्म होगी जिसके लिए रामचरण को कड़ी मेहनत करनी होगी। खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी पर खुद डायरेक्टर सुकुमार ही काम कर रहे हैं। ये पुष्पा से भी बड़ी फिल्म होने वाली है।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण RRR की सफलता के दो साल देख चुके हैं। इस फिल्म ने विदेशी स्तर पर तक देश को नई पहचान दिलाई। अब इस साल सितंबर में एक्टर की फिल्म गेम चेंजर रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट हैरान करने वाला है। फ़िलहाल रामचरण के फैंस इस जबरदस्त फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

    Tags