सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ में होगा सिंगर केके का आखिरी गाना? पढ़ें डिटेल्स...

    रिपोर्ट्स के हिसाब से, फिल्म का विकिपीडिया पेज ये दिखा रहा है कि फिल्म के एक गाने को केके की आवाज़ के साथ रिकॉर्ड किया गया है...

    KK last song

    KK last song

    बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक आवाजों में से एक, सिंगर केके का इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना फैन्स के लिए बहुत शॉकिंग और दुःख भरा है। भारत भर में आधे दर्जन से ज्यादा भाषाओं में गाने गा चुके केके की आवाज़ के साथ ही 90s में जवान हुए ढेर सारे लोग इस बात से उदास हो गए हैं कि उनके लड़कपन से जवानी के सफ़र की साथी रही ये आवाज, अब किसी गानों में नहीं सुनाई देगी। लेकिन केके के फैन्स के लिए थोड़ी सी उम्मीद भरी एक खबर आ रही है। 

    रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि केके का आखिरी गाना सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ का हिस्सा होगा। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा! फैन्स को ‘टाइगर 3’ में एक आखिरी बार केके की शानदार आवाज़ सुनने का मौका मिलेगा। रिपोर्ट्स के हिसाब से, फिल्म का विकिपीडिया पेज ये दिखा रहा है कि फिल्म के एक गाने को केके की आवाज़ के साथ रिकॉर्ड किया गया है। 

    अगर ये जानकारी एकदम सही है, तो फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है और लोगों को सलमान की फिल्म के लिए एक्साइटेड होने का एक और कारण मिल गया है। बता दें, केके और सलमान खान का साथ बहुत पुराना रहा है। केके की आवाज़ को पहली बार जमकर पॉपुलैरिटी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प के’ से मिली थी, जिसे सलमान खान के ऊपर फिल्माया गया था। 

    केके ने सलमान के लिए ‘राधे’ (2003) में ‘ओ जाना’, ‘रेडी’ (2011) में ‘हमको प्यार हुआ’, ‘एक था टाइगर’ (2012) में ‘लापता’ और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) में ‘तू जो मिला’ जैसे शानदार हिट गाने गाए थे। केके की आवाज़ आखिरी बार रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ के गाने ‘ये हौंसले’ में सुनाई दी थी। केके का निधन कोलकाता में, उनके एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद हुआ। 

    कॉन्सर्ट के बाद केके की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें वापिस होटल ले जाया गया, जहां और ज्यादा तबियत खराब होता देख उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कोलकाता में उनका परिवार उनका पार्थिव शरीर लेने बुधवार को पहुंचा जहां रबिन्द्र सदन में उन्हें एक आखिरी बार देखने आए फैन्स का रेला लग गया। 

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केके को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं और उन्हें बंदूकों की सलामी के साथ विदाई दी गई। केके का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होगा।

    Tags