Farrey Teaser: सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म फर्रे का टीज़र हैरान कर देगा, बड़ी एक्ट्रेस को मिलने वाली है टक्कर

    किसी ने नहीं सोचा होगा शांत सी दिखने वाली सलमान खान की भांजी अलीजेह ऐसे किरदार में नज़र आयेंगी 

    Farrey Teaser: सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म फर्रे का टीज़र हैरान कर देगा, बड़ी एक्ट्रेस को मिलने वाली है टक्कर

    सलमान खान की तरह अब उनकी भांजी अलीजेह भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। दबंग खान की बहन अलवीरा खान और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह ने मामा और पापा की तरह एक्टिंग को अपना करियर चुना और अब उनकी पहली फिल्म फर्रे की पहली झलक सामने आ गई है। कुछ सेकंड भर के इस टीज़र में आपको स्कूल और कॉलेज के दिन जरुर याद आ जायेंगे। फर्रे वही है जिसे स्कूल के बच्चे नक़ल के लिए छुपा कर एग्जाम हॉल में लेकर जाते थे। अब इतने अनोखे मुद्दे पर फिल्म बनी है जिसे जमतारा जैसी शानदार वेब सीरीज बनाने वाले नेशनल अवार्ड विनर सौमेंद्र पाधी ने डायरेक्ट की है।

    अलीजेह स्टारर फ़र्रे की पहली झलक ने कमाल कर दिया है। किसी बड़ी ग्लैमर फिल्म की जगह अलीजेह ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए इतने शानदार मुद्दे को चुना है जिसके लिए फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। टीज़र में उन्हें स्कूल यूनिफ़ॉर्म में देखा गया है, एक जगह कुछ बच्चों को फर्रे बना कर पेन की रिफिल में छुपाते हुए दिखाया गया है। ये फिल्म मज़ेदार होने वाली है।

    सलमान अपनी भतीजी अलीज़ेह को बॉलीवुड डेब्यू के लिए भरपूर समर्थन कर रहे हैं। एक प्यारे मामा होने के नाते सलमान ने कुछ समय पहले अलीज़ेह के लिए एक दिल को छू जानेवाला पोस्ट साझा किया था। अब सलमान अपनी भांजी की पहली फिल्म की झलक देख कर खुश हैं। एक्टर ने टीज़र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    फर्रे को बनाने में डायरेक्टर सौमेंद्र पाधी अपनी पूरी मेहनत लगा दी है। इस फिल्म में अलीज़ेह के अलावा, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म 24 नवंबर 2023 को थिएटर में रिलीज़ हो रही है।

    Tags