Love and War: कंफर्म हुई रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म, 2025 में हिलेंगे थिएटर्स
विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी हुई कंफर्म, रोमांटिक फिल्म में ये तीनों आएंगे नजर
संजय लीला भंसाली ही हमेशा ही थिएटर्स पर अपने सिनेमाई जादू के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में कुछ हटकर ही होती हैं और एक बढ़िया सिनेमा का एक्सपीरियंस कराती हैं। संजय लीला भंसाली एक बार फिर से कुछ अलग करने जा रहे हैं और इसी के साथ ही उनकी अगली फिल्म का 'लव एंड वार' का ऑफिशियल ऐलान भी हो गया है। इस फिल्म की स्टारकास्ट भी फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। ये पहली बार होगा जब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। हाल ही में ये तीनों ही राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी साथ नजर आए थे।
'लव एंड वार' के अनाउंसमेंट से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ''ओ माय गॉड, येह।'' इस अन्य यूजर ने लिखा, ''इंतजार नहीं कर सकते।'' ये फिल्म अगले साल 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कहा है कि उनका सपना सच हो रहा है क्योंकि वो संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने तो पहले ही संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है लेकिन विक्की कौशल के लिए ये पहली बार होगा जब एक्टर पद्मावत फिल्म के डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं। रणबीर कपूर ने तो भंसाली के साथ सांवरिया मूवी से डेब्यू ही किया था। जबकि आलिया भट्ट को भंसाली ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल में लिया था और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इस फिल्म के अलावा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरा मंडी भी आने वाली है और इसे लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, अदिती राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।