फाइनली 'स्त्री 2' की रिलीज डेट आई सामने, 'भेड़िया 2' का भी हुआ ऐलान
राजकुमार राव और स्त्री 2 के लिए खत्म हुआ इंतजार, इस दिन रिलीज हो रही है फिल्म
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 का काफी लंबे से इंतजार हो रहा है। कुछ समय पहले पता चला कि फिल्म बनने जा रही है लेकिन ये कब तक आएगी किसी को नहीं पता था। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। दरअसल दिनेश विजन और स्टारकास्ट जियो स्टूडियोज के इवेंट में पहुंचे थे जहां पर प्रोडक्शन हाउस की आने वाली 100 फिल्मों और वेब सीरीज की झलक दिखाई गई।
इसी इवेंट पर एक छोटा सा एक्ट किया गया जिसमें राजकुमार राव, अपार शक्ति और पंकज त्रिपाठी वगैरह बोलते हैं कि स्त्री ना आए लेकिन श्रद्धा कपूर वापस आ जाती हैं। इसी के साथ ही ऐलान किया जाता है कि फिल्म 31 अग्स्त, 2024 को रिलीज होगी। इसके अलावा दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की दो और फिल्मों का ऑफिशियली अनाउंसमेंट होता है।
वरुण धवन आते हैं और अपने भेड़िया वाले अंदाज में भेड़िया 2 का ऐलान करते हैं। फिल्म की कोई अन्य डिटेल्स नहीं बताते हैं लेकिन हां ये जरूर बता देते हैं कि फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। इसके बाद दिनेश विजन बताते हैं कि वो एक वैंपायर थीम पर बेस्ड एक फिल्म बना रहे हैं। हालांकि इसकी भी ना रिलीज डेट और ना ही स्टाकास्ट के बारे में कुछ बताया गया है लेकिन मीडिया में ऐसी खबरे हैं कि फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल तो पक्की डिटेल्स के लिए इंतजार करना होगा।
दिनेश विजन ने फिल्म भेड़िया से ही अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का ऐलान कर दिया था। भेड़िया में आखिर में राजकुमार राव और अपारशक्ति का कैमियो दिखाया जाता है। तभी साफ हो जाता है कि स्त्री और भेड़िया फिल्म के एक्टर एक दूसरे की फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि स्त्री 2 में वरुण धवन भी अपने भेड़िया वाले अंदाज में नजर आएंगे।