'द वैक्सीन वॉर' को धूल चटाएगी 'फुकरे 3', पहले दिन इतना होगा कलेक्शन!
द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 में से कौन सी फिल्म मारेगी बाजी, पहले दिन दोनों फिल्मों की इतनी हो सकती है कमाई
सितंबर का आखिरी हफ्ता काफी फिल्मी होने वाला है। 28 सितंबर को पहले एक नहीं तीन फिल्में रिलीज होने वाली थीं लेकिन अब प्रभास स्टारर फिल्म सालार को पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी सीधा मुकाबला अब 'द वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे 3' के बीच होगा। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी जारी है। दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन भी किया जा रहा है। फिल्म बस रिलीज होने वाली ही वाली है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म जहां कोरोना काल में वैक्सीन बनने की कहानी दिखाती है तो फुकरे 3 में एक बार फिर से चूचा, लाली और भोली पंजाबन फुकरापंती करने के लिए तैयार हैं। वैसे जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, उसके हिसाब से 'फुकरे 3' ही आगे चल रही है। ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक सुमित कडेल ने दोनों ही फिल्मों का अनुमान बताया है कि कौन सी फिल्म कितना कमाएगी।
सुमित के मुताबिक फुकरे 3 की कमाई 8 से 10 करोड़ रुपये रहेगी। उन्होंने बताया कि फिल्म वीकेंड पर 30 से 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी। जबकि बात करें 'द वैक्सीन वॉर' की तो ये फिल्म पहले दिन 3 से 5 करोड़ रुपये कमा सकती है।
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान भी सिनेमाघरों से नहीं उतरी है और थिएटर्स पर विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेड इंडियन फैमिली भी चल रही है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के लिए थोड़ा तो मुश्किल होगा लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत वैक्सीन वॉर के साथ नजर आ रही है। हालांकि कुछ लोग द फैमिली वॉर से उम्मीद कर रहे हैं कि कहीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स जैसा कमाल ना दिखा दे। क्योंकि दोनों ही फिल्मों को विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है।
हालांकि फुकरे 3 में एक बार फिर से आपको चूचा की नई शक्तियां देखने को मिलेगी। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, पकंज त्रिपाठी और मनजोत सिंह सारे ही कलाकार पूरा मजा मस्ती लेकर आने वाले हैं। हालांकि इस बार आपको अली फजल फिल्म में नजर नहीं आएंगे। लेकिन कहा जा रहा है कि वो फिल्म में कैमियो कर सकते हैं।