Tiger 3: सलमान खान टाइगर बन देश को देंगे मैसेज, ट्रेलर से जुड़ी जानकारी का करेंगे खुलासा
सलमान खान उर्फ़ टाइगर का स्पेशल वीडियो मैसेज इस डेट को आ रहा है

शाहरुख़ खान की जवान देखने के बाद अब फैंस को सलमान खान की टाइगर 3 का इंतजार हो रहा है। फिल्म इस साल रिलीज़ होने वाली है लेकिन अभी तक फैंस पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी ताज़ा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म के स्थापना दिवस यानी 27 सितंबर को एक्टर की तरफ से देश के लिए जबरदस्त मैसेज आने वाला है। ये टाइगर का मैसेज होगा तो कोई बड़ा खुलासा होने वाला है।
एक ट्रेड सूत्र ने खुलासा किया, ‘यह वीडियो टाइगर 3 के ट्रेलर की प्रस्तावना है। इसमें एजेंट टाइगर के रूप में सलमान खान एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे। सलमान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं, जिनकी वजह से यह फ्रेंचाइजी इतनी बड़ी हो गई है, सलमान खान ने इसे आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब सभी की निगाहें वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की घटनाओं की अगली सीरीज का खुलासा करने के लिए टाइगर 3 पर हैं।'
सूत्र ने आगे कहा, ‘इस दिवाली रिलीज होने वाली टाइगर 3 से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं! यह YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, इसलिए ऑडियंस ने अब तक इस बात पर भारी निवेश किया है कि यह फ्रेंचाइजी कैसे आकार ले रही है। वे इस यूनिवर्स के तीन सुपर-जासूसों की जीवन कहानियों से भी बड़े पैमाने पर जुड़े हुए हैं! तो, टाइगर 3, जो टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं फॉलो करती है, एक शानदार एक्शन मनोरंजक फिल्म देखने का एक सुखद वादा है जिसे लोगों ने पहले स्क्रीन पर कभी नहीं देखा है।’
आदित्य चोपड़ा अपने पिता यश चोपड़ा द्वारा शुरू की गई प्रोडक्शन कंपनी YRF को आगे बढ़ा रहे हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 अगली बड़ी फिल्म है। टाइगर उर्फ सलमान खान YRF स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं क्योंकि एक था टाइगर (2012) ने चुपचाप ऐसे शानदार सुपर-जासूस बनाने की योजना की शुरुआत की थी, जो भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा थी।’ अब सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की पहली झलक का इंतजार हो रहा है।