ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' क्यों हो सकती है सुपरहिट, जानें ये 5 कारण

    ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को ये 5 कारण बनाएंगे सुपरहिट

    ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' क्यों हो सकती है सुपरहिट, जानें ये 5 कारण

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' को इस साल की पहली सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है जो कि सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर होने का दम रखती है। फिल्म का काफी बज भी बना हुआ है और सिनेमा प्रेमी तो बस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। लेकिन ये फिल्म आखिर क्यों सुपरहिट साबित हो सकती है, आइए इसके 5 अहम कारणों को जानें। 

    स्टारकास्ट

    फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसी जबरदस्त स्टारकास्ट है। सपोर्टिंग कास्ट में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और तलत अजीज भी हैं। सब पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दीपिका और ऋतिक की तो कैमेस्ट्री भी पहली बार ही पर्दे पर दिखाई देगी। इस फ्रेश जोड़ी के लिए भी लोग एक्साइटेड हैं।

    डायरेक्टर

    फिल्म को पठान और वॉर जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे। ऋतिक के साथ तो वॉर में उन्होंने कमाल ही कर दिया था और पठान का खुमार तो लोगों के सिर से अब तक नहीं उतरा है। ऐसे में एक बार फिर सिद्धार्थ आनंद पर लोगों की काफी उम्मीदें हैं।

    टॉपिक

    फिल्म का टॉपिक देशभक्ति पर है। फिल्म में हमारी इंडियन एयरफोर्स की ताकत को दिखाया जाएगा। अगर देशभक्ति की मूवीज को बढ़िया से बनाया जाता है और दर्शकों के सामने पेश किया जाता है तो हर मूवी हिट होती ही है। उरी, शेरशाह जैसी फिल्मों को लोग कहां भूल पाते हैं।

    रिलीज टाइमिंग

    फाइटर को 25 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। 26 जनवरी का खास मौका है जिससे इस फिल्म को जरूर फायदा मिलेगा। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के इमोशन्स के साथ एकदम तालमेल बैठाती नजर आएगी।

    ऋतिक का कमबैक

    ऋतिक रोशन भी अब आमिर खान की तरह इक्की दुक्की फिल्म ही करने लगे हैं। वो भी ज्यादा फिल्मों में हाथ नहीं डालते हैं। टाइगर 3 में उनके वॉर 2 की झलक मिली थी लेकिन उससे पहले लोग फाइटर में उनका कमबैक देखेंगे। 

    Tags