आदिपुरुष के ट्रेलर में सैफ अली खान का रावण कैरेक्टर क्यों नहीं आया नजर?

    तो आदिपुरुष के ट्रेलर से इसलिए गायब रहे सैफ अली खान? ये हो सकती हैं वजहें

    आदिपुरुष के ट्रेलर में सैफ अली खान का रावण कैरेक्टर क्यों नहीं आया नजर?

    प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रभास और कृति सेनन के साथ साथ सनी सनी सिंह और हनुमान का रोल करने वाले देवदत्त नागे भी नजर आए। लेकिन पूरे ट्रेलर में दर्शकों को सैफ अली खान ठीक से नजर नहीं आए जो कि फिल्म में रावण का किरदार कर रहे हैं। उनकी सिर्फ दो जगह झलक ही देखने को मिली। अब इस पर हर कोई चर्चा कर रहा है कि सैफ अली खान को ट्रेलर से क्यों गायब कर दिया गया है।

    इसकी कोई साफ वजह तो सामने नहीं आई है लेकिन हां इसके दो कारण जरूर हो सकते हैं। पहला ये कि रावण के कैरेक्टर में अभी भी ज्यादा बदलाव नहीं किए गए होंगे। दरअसल जब आदिपुरुष का टीजर सामने आया था तब रावण के कैरेक्टर का काफी ट्रोल किया गया था। लोग कह रहे थे सैफ रावण नहीं बल्कि बाबर या अलाउद्दीन खिलजी लग रहे हैं। अब अगर दोबारा से सैफ को उसी तरह से दिखा दिया जाता तो लोग फिर से ट्रोलिंग शुरू कर देते और शायद फिल्म देखने भी ना जाते। 

    जबकि बात करें दूसरे कारण कि तो हो सकता है कि मेकर्स ने रावण के कैरेक्टर में कुछ बदलाव कर दिए हों लेकिन वो उसे एक सरप्राइज की तरह रखना चाहते हों क्योंकि अगर पहले ही रावण को रिवील कर दिया तो लोगों को ये जानने की इच्छा खत्म हो जाएगी कि खिलजी जैसे दिखने वाले रावण का मेकर्स ने क्या किया।

    आदिपुरुष अपने तय समय से लेट रिलीज हो रही है और इसका एक बड़ा कारण ग्राफिक्स ही था क्योंकि टीजर के बाद मेकर्स को ग्राफिक्स की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। सिर्फ रावण ही नहीं बल्कि बाकी कैरेक्टर्स में भी लोगों को ग्राफिक्स और वीएफएक्स की वजह से कमी नजर आई थी।

    तो अब 16 जून को जब फिल्म रिलीज होगी, तभी साफ हो पाएगा कि आखिर सैफ अली खान के कैरेक्टर 'रावण' के साथ मेकर्स ने क्या किया है। ऐसा लग रहा है कि लोग जब सिनेमाघरों में जाएंगे तो वो राम और सीता के अलावा रावण को देखने के लिए ज्यादा उत्सुक होंगे। 

    बता दें कि फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी' डायरेक्ट की थी। जबकि आदिपुरुष को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

    Tags