वरुण धवन की फिल्म 'ऑक्टोबर' ने बॉक्स-ऑफिस पर पहले दिन की इतनी कमाई !
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra
इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई वरुण धवन की फिल्म ‘ऑक्टोबर’ ने अपने पहले दिन ठीकठाक कमाई की है। बॉक्स-ऑफिस पर ‘ऑक्टोबर’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन शाम के शोज़ कर सकती है में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और पहले दिन 5.04 करोड़ रूपए कमा लिए। ‘ऑक्टोबर’ को अच्छे रिव्यू मिले हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है।
और पढ़ें: रिव्यू: वरुण धवन की फिल्म 'ऑक्टोबर' में क्या-क्या है ख़ास, पढ़िए यहां !
ऐसा माना जा रहा है कि अगर अपने पहले वीकेंड पर ये फिल्म 20 करोड़ रूपए तक कमा लेती है, तो अच्छा रहेगा। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ‘ऑक्टोबर’ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘ऑक्टोबर की शुरुआत धीमी है। अच्छी कमाई के लिए फिल्म को वीकेंड में जादुई कलेक्शन करनी होगी और हफ्ते के दिनों में भी ट्रेंड में रहना होगा।
और पढ़ें: जानिए फिल्म 'ऑक्टोबर' में वरुण धवन की हीरोइन बनी बनिता संधू के बारे में सबकुछ यहां !
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2018
और पढ़ें: वरुण धवन की आने वाली ये 7 फिल्में उनके करियर को नई ऊंचाई तक ले जायेंगी !
आपको बता दें कि इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान वरुण धवन ने कई बार कहा था कि ‘ऑक्टोबर’ उनके लिए बहुत स्पेशल फिल्म है। कल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भी वरुण ने इस फिल्म की कहानी की तारीफ़ करते हुए कहा था, ‘ऑक्टोबर मेरे दिल के बहुत ही स्पेशल हिस्से से आती है। क्योंकि जैसे-जैसे मेरा करियर आगे बढ़ा, मुझे महसूस हुआ कि मैं सेल्फिश होता जा रहा हूं और मुझे ‘डैन’ जैसा किरदार करना था जो बिल्कुल भी सेल्फिश नहीं है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें