टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और विराट कोहली ने बनाई जगह !

    टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण और विराट कोहली ने बनाई जगह !

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, भारतीय क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली और भारत में जन्में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को टाइम मैगज़ीन ने साल 2018 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। मैगज़ीन ने कहा, 'दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम की वार्षिक लिस्ट उन लोगों की सूची है, जिनके बारे में हमारा मानना है कि यह समय उनका है।'

    और पढ़ें: देखिये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शानदार शादी की सारी तस्वीरें !

    दीपिका के साथ हॉलीवुड फिल्म 'XxX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में काम कर चुके हॉलिवुड एक्टर विन डीजल ने लिखा, 'दीपिका 'यहां (हॉलिवुड) ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।' उन्होंने बताया कि इस फिल्म में विन के साथ काम करने के लिए दीपिका ने शर्त रखी थी कि अगर उन्होंने इस फिल्म में काम किया तो विन भारत आएंगे। विन ने कहा कि वे खुश है कि उन्होंने इस शर्त के लिए हां कहा था।

    what an absolute honour!?? #TIME100 @time

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    वहीं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंडुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए लिखा कि 'उनकी रनों की भूख और लगातार अच्छा प्रदर्शन' उल्लेखनीय है और ये विराट के 'खेल की पहचान' बन गए हैं।

    इस मैगजीन में ओला कंपनी कैब सेवा सह संस्थापक भावीश अग्रवाल को भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। भावीश अग्रवाल का प्रोफाइल लिखते हुए फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने मुश्किलों से निपटने में अग्रवाल की 'दृष्टि, जुनून और निश्चय' की तारीफ की है। इसके साथ ही टुलेन यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रफेसर और टाइम के पूर्व प्रबंध संपादक वाल्टर इसाकसन ने माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के लिए लिखा कि पिछले चार सालों से नाडेल माइक्रोसॉफ्ट में काम कर रहे हैं और इसका बाजार मूल्य 130 प्रतिशत बढ़ गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कंपनी अब ऐसे उत्पाद बना रही है जो उपयोगकर्ताओं के ज्यादा अनुकूल हैं।'

    Thank you @time

    A post shared by Shawn Mendes (@shawnmendes) on

    इस साल की लिस्ट में हॉलिवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन, 'वंडर वुमेन' फिल्म की अभिनेत्री गैल गडोट, प्रिंस हैरी, उनकी मंगेतर और अभिनेत्री मेगन मार्कल, यंग कैनेडियन पॉप शॉन मेंडेस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, लंदन के मेयर सादिक खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और गायिका रिहाना भी शामिल हैं।