KGF 2 हिंदी दो दिन में 100 करोड़ पार; यश की फिल्म ने ऐतिहासिक बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से तबाह कर डाले ये रिकॉर्ड...
यश की KGF Chapter 2 ने वो कर दिखाया है जो अभी तक लोगों को असंभव लगता था और बॉक्स-ऑफिस पर बाहुबली 2 से भी बड़ा तूफ़ान खड़ा कर दिया है...

KGF 2 से थिएटर्स में भयानक तूफ़ान आने वाला है, ये सबको पता था। मगर ये किसी को नहीं पता था कि यश की इस विस्फोटक फिल्म के भूचाल में बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड ही टूट जाएंगे। असंभव, अब संभव हो चुका है- KGF Chapter 2 ने हिंदी में मात्र दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है।
पहले दिन 53.95 करोड़ का हाहाकारी कलेक्शन करने वाली, रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म ने दूसरे दिन 46.79 करोड़ का अद्भुत, अपरिहार्य, अदम्य कलेक्शन कर डाला है। अब KGF 2 का, हिंदी में कुल बॉक्स-ऑफिस 100.74 करोड़ है। अगर आपको लगता है कि बात यहीं ख़त्म हो गई, तो रुक जाइए, KGF 2 ने हिंदी ही नहीं, ऑल इंडिया बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन का भी इतिहास बदल डाला है।
और सिर्फ इतना ही नहीं, सोलो स्टार के तौर पर KGF Chapter 2 से यश का कद इतना बड़ा हो गया है कि इसे पार कर पाना अब किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होगा। आइए बताते हैं KGF Chapter 2 ने सिर्फ दो दिन की कमाई से कौन से नए रिकॉर्ड बना डाले हैं: