लाइगर के ट्रेलर में विजय देवरकोंडा पर भारी पड़ी राम्या कृष्णन, ये 5 सीन हैं दमदार...देखिये

    लाइगर के दो मिनट के ट्रेलर में ऐसे पांच सीन हैं जो शायद राम्या के बिना अधूरे लगते। एक सीन में वो अपने ही बेटे को लात मारती दिख रही हैं। अगले सीन में कांच की बोतल लेकर लड़ने निकल पड़ी हैं। अन्य सीन में शेरनी की तरह दहाडती हैं। बेटे का आत्मविश्वास बढ़ाती एक माँ और ख़ुशी से नाचती एक माँ। राम्या कृष्णन के ये पांच सीन बता रहे हैं कि वो अच्छे अच्छों पर भारी पड़ने वाली हैं। देखिये-