Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: मनारा चोपड़ा हुई एविक्ट, अभिषेक-मुनव्वर में आखिरी मुकाबला

Auto refresh

Bigg Boss 17 Grand Finale Live Updates: मनारा चोपड़ा हुई एविक्ट, अभिषेक-मुनव्वर में आखिरी मुकाबला

Highlights

बिग बॉस 17 का फिनाले एपिसोड शुरू हो चुका है। तीन महीने तक चला ये शो आज विनर के नाम का एलान करने के बाद खत्म हो जयेगा। सलमान खान ने इस आखिरी एपिसोड जोश के साथ साथ टॉप 5 कंटेस्टेंट से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा आज फिनाले एपिसोड में कई बड़े स्टार्स जैसे अजय देवगन, आर माधवन, सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित, मल्लिका सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह जैसे कंटेस्टेंट नज़र आने वाले हैं। ये फिनाले एपिसोड हमेशा याद रहने वाला है। बिग बॉस 17 से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिये हमारे लाइव ब्लॉग के साथ।

  • Live Blog

मनारा चोपड़ा हुई एविक्ट, मुनव्वर और अभिषेक के बीच होगी आखिरी जंग

मनारा चोपड़ा सबसे कमजोर खिलाड़ी मानी जाती रही हैं। लेकिन इस सबसे मुश्किल गेम में एक्ट्रेस ने अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ टॉप 3 तक पहुंच गई थीं। अब आखिरी मुकाबला मुनव्वर और अभिषेक के बीच होने वाला है।

https://cssjs.desimartini.com/images/no-image.jpg?impolicy=dm-20210112&width=100}

Mannara Chopra

भारती सिंह ने सलमान संग की मस्ती

कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर बिग बॉस के मंच पर सलमान खान और उनके दोनों भाई अरबाज़ औए सोहेल के साथ मस्ती करने पहुंच गई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने टाइगर 4 में अपने होने की बात तक कन्फर्म कर दी। हालांकि, ये एक मजाक था।

https://cssjs.desimartini.com/images/no-image.jpg?impolicy=dm-20210112&width=100}

अंकिता लोखंडे के आउट होते ही मुनव्वर, मनारा और अभिषेक ने मनाया जश्न

मनारा और अंकिता शो के दौरान लड़ती दिखीं हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि ज्यादा पॉपुलर होने की वजह से अंकिता मनारा को पछाड़ सकती हैं। हालांकि, मनारा को देश की ऑडिएंस का खूब प्यार मिला और वो अभी टॉप 3 का हिस्सा हैं। लेकिन ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि मनारा भी एविक्ट हो चुकी हैं और फाइनल मुकाबला मुनव्वर और अभिषेक के बीच होने वाला है।

https://cssjs.desimartini.com/images/no-image.jpg?impolicy=dm-20210112&width=100}

अंकिता लोखंडे हुई शो से बाहर, मनारा के आगे हुई फेल

अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 से बाहर हो गई। अंकिता के बाहर होते ही विक्की और उनके परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस गेम के दौरान अपना बेस्ट देने में असफल रही। उनकी पति विक्की के साथ लड़ाइयों और चालाकी ने उन्हें ऑडिएंस की पसंद लिस्ट से आउट कर दिया।

टॉप कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाने घर में आई मायें

बिग बॉस 17 में आये टॉप कंटेस्टेंट की मायें। अभिषेक की माँ ने बेटे को उड़ाई माता रानी की चुनरी। अंकिता की मम्मी ने करवाया बेटी का मुंह मीठा। फिनाले वाले दिन बच्चों के हौसला बढ़ाने आये परिवार वाले।

मनारा भी हुई एविक्ट, अब अंकिता, मुनव्वर और अभिषेक के बीच होगा फाइनल मुकाबला

मनारा चोपड़ा अब शो का हिस्सा नहीं रही। अरुण के बाहर जाने के बाद सलमान खान ने मनारा को भी बाहर कर दिया है। मनारा इस शो का बड़ा हिस्सा रही हैं। उनके गेम को ऑडिएंस ने सपोर्ट किया था। अब फिनाले वाले दिन एक्ट्रेस ट्रॉफी के नज़दीक आ कर जाना उनके परिवार और फैंस के लिए दुखद है।

अरुण महाशेट्टी हुए बिग बॉस 17 से बाहर

सलमान खान ने टॉप 5 में से अरुण को किया बाहर। अरुण के बाहर जाने से सबसे ज्यादा दुख तहलका और उनके परिवार को हो रहा है। अरुण के गेम को ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला। लेकिन शो के फिनाले वाले दिन अरुण शो से एविक्ट हो गए हैं।

सलमान खान ने अनाउंस किया पहला एविक्शन

बिग बॉस की खबर देने वाले मिस्टर खबरी की माने तो सलमान खान ने कंटेस्टेंट से बातचीत के बाद एलान कर दिया है कि टॉप 5 में से जो सबसे पहले घर जा रहा है उस कंटेस्टेंट का नाम अभिषेक और मुनव्वर में से कोई एक है। इसके बाद शो के होस्ट ने कंटेस्टेंट से कहा कि वो 5 मिनट बाद पहले एविक्शन का एलान करेंगे। हालांकि, अभी तक एविक्शन नहीं हुआ है। ये जानकारी मिस्टर खबरी द्वारा दी जा रही है। हम फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

कृष्णा अभिषेक और भारती ने अंकिता को विक्की की पार्टीज का सच बताया

बिग बॉस 17 के फिनाले एपिसोड की शुरुआत हो चुकी है। आज के एपिसोड की एक झलक सामने आई है जिसमें कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। यहां कृष्णा ने अंकिता के सामने खुलासा किया कि विक्की घर जाने के बाद लड़कियों के साथ पार्टी कर रहे हैं। देखिये-

Tags