Big Boss 17: ईशा-समर्थ के करीब आने से चिढ़ते हैं अभिषेक, खुद मानी जलन की वजह
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा और उनके मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ को साथ देखकर जलन होती है।
Samarth, Isha And Abhishek
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की धांसू लव स्टोरी अब भी सुर्खियों में है। शो में ये एक्स-लवर्स एक साथ आए और पहले ही दिन सलमान खान के सामने इनकी जमकर लड़ाई हुई। हालांकि, जल्द ही दोनों मिल गए और ईशा ने अभिषेक को एक ही बेड पर सोने की इजाजत भी दे दी। ऐसा लग रहा था कि ये एक्स-लवर्स जल्द ही पैचअप कर लेंगे लेकिन तभी शो में ईशा के मौजूदा बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल की एंट्री हुई। पहले तो ईशा ने समर्थ को डेट करने वाली बात से इनकार कर दिया लेकिन बाद में काफी समझाने के बाद वह मान गई। ये चीजें तो सुलझ गई लेकिन ईशा और अभिषेक के बीच झगड़े होते रहे। हाल ही में दोनों के बीच काफी भयंकर झड़प हुई और दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो बेहद घटिया थी और सलमान खान ने इसके लिए अभिषेक की आलोचना की। हालांकि, उन्होंने स्थितियों को अच्छी तरह से संभालने के लिए समर्थ की काफी भी की। उन्होंने कहा कि समर्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिषेक के बीच हुए झगड़ों में काफी समझदारी से काम लिया है। ईशा और समर्थ की जोड़ी बहुत प्यारी है। समर्थ एक खुशमिजाज और मौज-मस्ती करने वाला लड़का है और हमने उनके बीच कुछ बहुत ही प्यारे मोमेंट देखे हैं। ईशा और समर्थ बिग बॉस 17 के क्यूट लवी-डवी कपल हैं। अभिषेक को हाल ही में ईशा और समर्थ के बारे में अंकिता लोखंडे से बात करते देखा गया था।
अभिषेक ने कबूल किया कि जब वह ईशा और समर्थ को करीब आते देखते हैं तो उन्हें बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि उनके लिए इस बात को समझना मुश्किल है कि ईशा अब किसी और संग रिश्ते में हैं और वह उस शख्स के साथ फिजिकल भी होती हैं। इसके अलावा अंकिता ने अभिषेक से खानज़ादी के लिए उनकी फीलिंग्स के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि वह खानजादी का यूज नहीं कर रहे हैं और अगर उन्हें ऐसा करना होता तो शायद वह उनके साथ रिलेशन बनाते।
लेटेस्ट एपिसोड में ईशा ने विक्की से अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक की करतूतों के बारे में बात की थी और बताया था कि अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ मारा था। ये बात जब विक्की ने खानजादी को बताई तब दोनों के बीच में लड़ाई हुई। इस वक्त घर में ऑरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर, मनारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी, खानजादी उर्फ फिरोजा खान, समर्थ जुरैल हैं।