Bigg Boss Ott 2: घरवालों को मिला अपना नया कैप्टन, अब पलटेगा गेम
बिग बॉस ओटीटी 2 में घर की पहली कप्तान बनी ये कंटेस्टेंट, लोगों ने निमृत से की तुलना
बिग बॉस ओटीटी 2 में इन दिनों नॉमिनेशन का दौर चल रहा है। बिग बॉस ने घरवालों की सारी करेंसी जमा करवा ली है और इसी से अब उन्हें घर चलाना है। दूसरी तरफ नॉमिनेशन प्रक्रिया जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ही हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया है। ये कंटेस्टेंट्स हैं - बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, पलक पुर्सवानी और अविनाश सचदेव।
अब लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो खबर आ रही है कि फलक नाज घर की पहली कैप्टन बन गई हैं। बिग बॉस ने सायरस और अभिषेक को कैप्टंसी टास्क के लिए चुना था। दोनों के सामने घरवाले खुद को साबित करने लगे और बेस्ट कैप्टन की रेस में सारे शामिल हो गए। इसके बाद टास्क भी हुए, जिसमे अभिषेक मल्हान विनर बने, लेकिन फाइनल कैप्टन फलक नाज बनीं।
वहीं इस खबर से सोशल मीडिया पर लोग खुश नजर नहीं आ रहें। वो फलक को बिग बॉस 16 की निमृत कौर आहलूवालिया बता रहे हैं।
फिलहाल घर से एक एलिमिनेशन हो चुका है। बिग बॉस ने 24 घंटे के अंदर ही पुनीत सुपरस्टार को घर से निकाल दिया है। इसके बाद पुनीत ने बाहर जाकर बिग बॉस को खूब खरी खोटी सुनाई थी। हालांकि पुनीत ने लाइव में ये भी कहा कि अगर उन्हें वापस बुलाना है तो 50 लाख रुपये देने होंगे।
फिलहाल इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि पुनीत सुपरस्टार को बुलाकर सलमान खान उनकी क्लास लगा सकते हैं। हालांकि अभी तक तो ये सिर्फ अफवाहे ही हैं।
दूसरी तरफ घर में हवा में प्यार घुलना शुरू हो गया है। जद हदीद को मनीषा और आकांक्षा दोनों के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। मनीषा भी जद के लिए स्टाइल चेंज करती नजर आईं और जल के लिए रैंप वॉक भी की।