राधिका आप्टे से फिल्म छीनने की शहनाज ने बनाई ये प्लानिंग, बोली- मुझे लो फिल्मों में फ्री बैठी हूं
शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में राधिका आप्टे पहुंची हुई नजर आईं। शो के दौरान दोनों एक्ट्रेस के बीच कमाल की केमेस्ट्री देखने को मिली है।

रियलिटी शो बिग बॉस 16 से अपने करियर की नई शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल इस वक्त लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस किसी का भाई किसी की जान फिल्म में दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनका रियलिटी शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल लोगों के बीच काफी हिट हो रहा है। इस बार शहनाज गिल के शो में राधिका आप्टे दिखाई दे रही हैं। शो में वो अपनी फिल्म मिसेस अंडरकवर को प्रमोट करने के लिए पहुंचेगी। इस शो के एपिसोड से जुड़ी झलक खुद शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के शो से जुड़े प्रोमो में शहनाज गिल और राधिका आप्टे जमकर मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। एपिसोड से जुड़े प्रोमो में शहनाज गिल राधिका आप्टे से कहती है कि आपने लंदन में शादी की। तो इस बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कुछ सोच नहीं था वो ब्रश कर रहे थे तभी उन्होंने ये तय किया कि शादी करते हैं। इसके बाद उन्होंने शादी कर ली। बाद में राधिका आप्टे ये भी कहती हुई दिखाई दी कि पंजाबी बोलना काफी ज्यादा मुश्किल है। कुछ डायरेक्टर इसकी डिमांड करते हैं। शहनाज गिल इस पर कहती है कि ऐसे में उन डायरेक्टर को उनके बारे में सोचना चाहिए। आप भी यहां देखिए राधिका आप्टे और शहनाज गिल से जुड़ा मजेदार वीडियो यहां।
शहनाज गिल और राधिका आप्टे से जुड़े इस वीडियो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन दोनों स्टार्स के बीच बातचीत काफी एंटरटेनमेंट और सेंसिबल है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- शानदार एपिसोड। लव यू शहनाज गिल। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बेहद ही शानदार एपिसोड। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले शहनाज गिल की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई थी।