लॉकअप: निशा रावल हुई शो से बाहर, आजमा फलाह के आगे नहीं चला सीक्रेट
वहीं इस बार घर से बाहर हो चुकी साइशा शिंदे और करणवीर बोहरा को ऑडियंस की डिमांड पर वापस लाया गया है। इस वापसी के साथ किसी एक कैदी की विदाई भी ही है।

कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। हर हफ्ते शो में सेलेब्स को कैदी बना कर लाया जा रहा है। पिछले हफ्ते जीशान खान और विनीत कक्कड़ को शो में लाया गया था। वहीं इस बार घर से बाहर हो चुकी साइशा शिंदे और करणवीर बोहरा को ऑडियंस की डिमांड पर वापस लाया गया है। इस वापसी के साथ किसी एक कैदी की विदाई भी ही है।
दरअसल, शो की क्वीन कंगना रनौत कैदी अंजलि अरोड़ा को साइशा और करणवीर बोहरा को अपनी टीम में लेने का ऑफर देती हैं। लेकिन इसके बदले उन्हें अपनी टीम के एक सदस्य को पायल के ब्लाक में भेजना पड़ेगा। ये फैसला कंगना ही ले सकती हैं। ऐसे में कंगना ने मुनव्वर को चुना। लेकिन अंजलि इस फैसले से खुश नहीं दिखती। इसलिए वो कंगना का दूसरा ऑफर चुनती है। इस ऑफर के तहत वो साइशा को अपनी टीम में रखती हैं और करण को पायल की टीम का हिस्सा बनना पड़ता है। आखिर में निशा रावल और आजमा फलाह को लेकर अंतिम फैसला लेना पड़ा। दोनों को सीक्रेट रिवील करने का मौका दिया गया। ये बाजी आजमा ने मारी और वो जीत गई, वहीं निशा की जर्नी यहीं खत्म हुई।
बता दें, निशा रावल शुरुआत में तो सबसे शांत कैदी में से एक थी। लेकिन समय के साथ उनका गेम मजबूत देखा गया। उन्होंने खुल पर शादीशुदा रिश्ते में रहते हुए अपने आकर्षण और दोस्त को किस करने वाला सीक्रेट दुनिया के सामने रिवील किया था। बाद में उन्हें पूनम पांडे और पायल रोहतगी से जमकर लड़ते हुए भी देखा गया। निशा ने खुलकर अपनी बात रखी। लेकिन वो अपनी इस जर्नी को आगे भी जारी नहीं रख पाई और लॉकअप से बाहर हो गई। अब निशा गेम से बाहर आने के बाद किस प्रोजेक्ट में नज़र आती हैं इसका इंतजार हो रहा है।