Maamla Legal Hai: असली जज को देखकर हो गई थी निधि बिष्ट की हालत खराब, अब जाकर खोला ये राज
मामला लीगल है स्टार निधि बिष्ट ने खुलास किया है कि वो असल जिंदगी में भी जज का सामना कर चुकी हैं।
Nidhi Bisht की वेब सीरीज Maamla Legal Hai लगातार फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस वेब सीरीज में निधि बिष्ट एक तेज तर्रार वकील का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि निधि बिष्ट असल जिंदगी में भी एक शानदार वकील है। निधि बिष्ट ने दिल्ली से वकालत की डिग्री हासिल की है। हालांकि निधि बिष्ट को कभी भी जज के सामने बहसबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। कवालत की डिग्री मिलने के बाद निधि बिष्ट ने बॉलीवुड की दुनिया में कमद रख लिए। आपको बता दें कि एक बार निधि बिष्ट को असली जज का सामना करना पड़ गया था। असली जज को देखकर निधि बिष्ट की हालत ही खराब हो गई थी। इस बात का खुलासा खुद निधि बिष्ट ने ही किया है। निधि बिष्ट ने बताया है कि जज के सामने उनकी किस तरह बोलती बंद हो गई थी।
देसीमार्टिनी से बात करते हुए निधि बिष्ट ने बताया, इस सीरीज में मैं जज के सामने एक के बाद एक दलील पेश कर रही हूं। हालांकि असल जिंदगी में मैं ऐसा कभी नहीं कर पाई। मुझे कोई भी कोर्ट में कैस लड़ने को नहीं मिला। डिग्री हासिल करने के बाद मैंने एक लॉयर फर्म में इंटर्नशिप की थी। उस दौरान मैं बैठकर कोर्ट में होने वाले दांवपेंच सीखा करती थी। एक बार मुझे कुछ पेपर लेने के लिए जज का सामना करना पड़ा। उस दिन जज के सामने मेरी बोलती बंद हो गई थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या बोलना चाहिए। उसके बाद मैंने अपना करियर बदलने का फैसला किया। भले ही मैं कभी केस नहीं लड़ पाई लेकिन मामला लीगल है ने मेरे इस सपने को पूरा कर दिया। मुझे खुशी है कि लोगों को मेरा काम इतना पसंद आ रहा है।
इस दौरान निधि बिष्ट ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की। निधि बिष्ट ने बताया कि मैं इन दिनों एक कहानी पर काम कर रही हूं। अगर सब ठीक रहा तो मैं जल्द ही डायरेक्शन की फील्ड में उतर जाऊंगी।