मुनव्वर फारुकी और नाजिला का हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को किया अनफॉलो
हालांकि, शो खत्म होने के बाद साफ़ हुआ कि मुनव्वर की लाइफ में तो नज़िला हैं। दोनों को कई मौंकों पर साथ भी देखा गया था। यहां तक कि दोनों म्यूजिक वीडियो 'हल्की सी बरसात में भी नज़र आये थे। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' का ख़िताब अपने नाम करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी शो के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा के साथ अफेयर को लेकर खबरों में बने हुए थे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद साफ़ हुआ कि मुनव्वर की लाइफ में तो नज़िला हैं। दोनों को कई मौंकों पर साथ भी देखा गया था। यहां तक कि दोनों म्यूजिक वीडियो 'हल्की सी बरसात में भी नज़र आये थे। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने हाल में एक दूसरे से दूरियां बना ली हैं। ब्रेकअप के बाद इन्होंने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से भी अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, ब्रेकअप का कारण सामने नहीं आया। इस मामले पर मुनव्वर ने भी चुप्पी साधी हुई है।
लॉकअप के दौरान मुनव्वर की शादी पर से भी पर्दा हट गया था। शो में क्वीन कंगना रनौत ने खुलासा किया था कि वो शादीशुदा हैं। बाद में कॉमेडियन को भी इस सच को मानना पड़ा था। मुनव्वर ने माना था कि वो कुछ सालों से शादीशुदा हैं। उनका बेटा भी है और बेटे पर कोई बुरा असर न पड़े इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी का सच छुपाये रखा। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ़ किया कि वो अपनी पत्नी से डेढ़ साल से अलग रह रहे हैं। मामला कोर्ट में हैं। पत्नी से अलग हो कर कॉमेडियन नाजिला को डेट कर रहे थे, अब दोनों के अलग होने की खबर है।