Poacher Trailer: आलिया भट्ट के प्रोडक्शन की सीरीज का ट्रेलर आया सामने, दिखाई जाएगी जंगल की असली कहानी

    आलिया भट्ट की वेब सीरीज पोचर का ट्रेलर रिलीज, हाथियों के दांत की तस्करी की सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज

    Poacher Trailer: आलिया भट्ट के प्रोडक्शन की सीरीज का ट्रेलर आया सामने, दिखाई जाएगी जंगल की असली कहानी

    आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पोचर का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। आलिया भट्ट हाल ही में इसकी एक प्रमोशनल वीडियो में नजर आई थीं। वो इस सीरीज की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। पोचर का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है और इसमें हाथियों की तस्करी के बारे में दिखाया जा रहा है

    ट्रेलर के मुताबिक भारतीय वन सेवा के अधिकारियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं, पुलिस कांस्टेबलों और अच्छे लोगों का एक समूह भारत के इतिहास में हाथी दांत के सबसे बड़े शिकारियों का पता लगाने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डालता है। हाथी दातों की तस्करी के पूरे स्कैम को इस सीरीज में उजागर किया जाएगा।  

    पोचर को एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं नजर आए हैं। पोचर का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है। 

    एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आलिया भट्ट ने इस सीरीज के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए कहा, “इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे और इटरनल (आलिया का प्रोडक्शन हाउस) की हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि रिची की सशक्त कहानी हर किसी को वन्यजीव संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर जोर देने के लिए प्रेरित करेगी और हमें सभी जीवित प्राणियों के साथ सह-अस्तित्व को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। मैं इस कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए क्यूसी एंटरटेनमेंट और प्राइम वीडियो के रूप में साझेदार पाकर बहुत खुश हूं।”

    सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें 8 एपिसोड होंगे। पोचर अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी को अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। पोचर सीरीज को 2023 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है जहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    Tags