चिरंजीवी हनुमान के पहले प्रोमो ने हिलाई सोशल मीडिया की दुनिया, डोलेगा अनुपमा का भी सिंघासन
सिया के राम और महाभारत जैसे सीरियल लाने के बाद निखिल एक बार फिर से चिरंजीव हनुमान को छोटे पर्दे पर उतरने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। जिसका प्रोमो कल स्टार प्लस पर रिलीज कर दिया गया है
पौराणिक गाथाओं को छोटे पर्दे पर बखूबी दिखने में माहिर डायरेक्टर निखिल सिन्हा एक बार फिर धार्मिक ग्रंथ पर आधारित सीरियल लाने को तैयार हैं। सिया के राम और महाभारत जैसे सीरियल लाने के बाद निखिल एक बार फिर से चिरंजीव हनुमान को छोटे पर्दे पर उतरने के लिए अपनी कमर कस चुकें हैं। जिसका प्रोमो कल स्टार प्लस पर रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के बीच में ही नए शो चिरंजीव हनुमान का प्रोमो को रिलीज किया गया।
इस सीरियल में हनुमान जी द्वारा की गई राम जी की अटूट भक्ति को दर्शाया जाएगा। इसमें राम हनुमान जी के बचपन से लेकर रामसेवक बनने तक की कहानी को खूबसूरती से दिखाया जाएगा। आने वाले दिनों में इसमें रामायण में आधारित सभी पात्रों को भी दिखाया जाएगा क्योंकि इस सीरियल को रामायण बेस्ड बनाया गया है। जिसमें सबसे पहले हनुमान जी के बचपन और उसके बाद उसे रामायण से जोड़ता हुआ दिखाया जाएगा।
आपको बता दे कि इससे पहले भी निखिल सिन्हा ने सिया के राम सीरियल को डायरेक्ट किया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया उस सीरियल में सीता और राम के मिलन से लेकर के उनके बिछड़ने तक की कहानी दिखाई गई थी। वहीं डायरेक्टर निखिल सिन्हा सिया के राम के अलावा कृष्ण जी पर आधारित सीरियल महाभारत को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने महाभारत के सभी पात्रों को छोटे पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।
आपको बता दें कि निखिल सिन्हा रातों-रात पौराणिक गाथाओं के जरिए एक्टर्स को फेमस करने में काफी माहिर है। उन्होंने देवों के देव महादेव में मोहित रैना के महादेव रूप के जरिए उन्हें रातों रात पब्लिक फिगर बना दिया था। इस धार्मिक सीरियल को दर्शकों ने खूब सराहा था। आपको बता दें कि यह सीरियल चैनल की लिए टीआरपी बूस्टर बनने के साथ ही 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'जैसे टीवी सीरियल्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।