BB OTT 2 Promo: बुरी तरह से घरवालों के सामने चीख-चीखकर लड़ते दिखें अविनाश-पलक, देखकर यूजर्स को आया गुस्सा
बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ा एक प्रोमो हाल ही में शेयर किया गया है, जिसमें एक्स कपल पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव आपस में लड़ते हुए भयानक तरीके से नजर आए हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स लोगों का फुल एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शो से जुड़े कई सारे प्रोमोज अब तक शेयर किए जा चुके हैं, जिसमें फुल बवाल देखने को मिल रहा है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ा एक प्रोमो मेकर्स की तरफ से शेयर किया गया है, जिसमे शो के कंटेस्टेंट्स अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी के बीच भयानक लड़ाई होती हुई दिखाई दी है। अविनाश की बोली जहां फिर से पलक को गुस्सा दिलाती हुई दिखाई दी हैै। वहीं, पलक ने अविनाश की पोल खोलने की बात सबके सामने कही है।
बिग बॉस ओटीटी 2 के नए प्रोमो की शुरुआत अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानीी और जिया शंकर की बातचीत से होती है। तीन एक काउच में बैठे होते हैं। पलक इस दौरान अविनाश से पूछती है कि मुझे तुम्हारा नॉमिनेट करने का कारण समझ में नहीं आया। बस इतना सुनकर अविनाश का तो पारा हाई हो जाता है। वो पलक पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं,' तुमसे बात करने का कोई मतलब ही नहीं है।'ऐसे में पलक गुस्से में कहती है, 'इस आदमी का एटिट्यूड देखो।' फिर अविनाश कहते हैं 'चलो यहां से भागो।' इस दौरान सभी घरवाले दोनों की लड़ाई को चुपचाप होते हुए देखते हैं। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ा प्रोमो यहां।
बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़े इस प्रोमो पर यूजर्स जमकर कमेंटस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेचारी पलक अविनाश की कब से पीठ के पीछे बुराई कर रही थी और आज गई काम से। शानदार अविनाश। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- अविनाश को बात करने की बिल्कुल भी तमीज नहीं है। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है।