Big Boss 17 17th November Highlights: सना ने अरुण को कहा नामर्द, जुबानी जंग पहुंची मां-बाप की परवरिश तक

    सना अरुण से कहती हैं कि वह एक लॉयर है और लॉयर की बेटी है उनके फादर भी इस शो को देख रहे हैं वह यह बात भूलें नहीं। सना ने अरुण को नामर्द बोला वहीं अरुण ने सना की परवरिश पर उंगली उठाई।

    Big Boss 17 17th November Highlights: सना ने अरुण को कहा नामर्द, जुबानी जंग पहुंची मां-बाप की परवरिश तक

    शो की शुरूआत सलमान खान की होस्टिंग से शुरू होती है इसके बाद वह ऑडियंस को घर के अंदर ले जाते हैं अरुण और तहलका, सना को घर वालों की बातें समझाते हैं। विक्की भैया और अंकिता समर्थ को उसके और ईशा के रिश्ते के बारे में समझाते हैं। दिमाग रूम के सदस्य सना और अरुण आपस में झगड़ा करते हैं अरुण सना को सांप बोलते हैं। मुनव्वर को मनारा की बेतुकी की कॉमेडी इरिटेट करती है। सना और अरुण के बीच में हाई वोल्टेज ड्रामा होता है। सना अरुण से कहती हैं कि वह एक लॉयर है और लॉयर की बेटी है उनके फादर भी इस शो को देख रहे हैं वह यह बात भूलें नहीं। सना ने अरुण को नामर्द बोला वहीं अरुण ने सना की परवरिश पर उंगली उठाई।

    सलमान सभी घरवालों को वेटिंग एरिया में बुलाते हैं और सभी घर वालों को अपनी शिकायतें बताते हैं। सलमान घरवालों से बोलते हैं कि मेरी दी हुई एडवाइज को घर के काफी सदस्य गलत मानते हैं। उन्होंने बोला कि मैं इतनी एक्सप्लेन नहीं देता। आप मेरे कौन हैं? चार महीना के लिए आप यहां पर हैं उसके बाद आप मिले तो मिले वर्ना ना मिले। सलमान ने कहा कि उन्होंने यहां पर कई सीजन कर लिए हैं उन्हें नहीं पता कि यह जो अगले साल होता है कि नहीं। जो मुझसे बात करने में इंटरेस्ट है वही मुझसे बात करने मुझसे बात करने में इंटरेस्ट नहीं मुझे बिल्कुल बात ना करें। मुझे नासमझो और डिजरिस्पेक्ट करने वालों से बात नहीं करनी। सलमान ने कहा कि मैं अपने-अपने पूरे करियर अपनी पूरी फैमिली और सभी फैंस और दोस्तों के एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करता हूं। सलमान ने शो मे एक्सपेरिमेंट किया जिसमें वह वन टू वन घर के कंटेस्टेंट से बात करेंगे।

    सलमान ने सबसे पहले अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया अंकिता ने सलमान से कहा जब से विक्की उनके रूम से गया है तो उन्होंने अपने इंडिविजुवैलिटी को पहचान है और वह अपने इस इंडिविजुअल को और कैसे बेहतर कर सकती हैं इस पर एडवाइस मांगी। जिसके बाद सलमान ने अंकिता को आइना दिखाया। सलमान ने अंकित से कहा कि यह जो घर में विक्की - विक्की चल रहा है इससे आपका गेम उभर कर नहीं आ रहा है। इसके बाद सलमान ने ईशा को थेरेपी रूम में बुलाया। उन्होंने ईशा से पूछा कि जब से वो घर में आई है उन्होंने क्या-क्या किया है? उन्होंने कहा कि जब तक समर्थ और अभिषेक की कहानी थी तब तक तो आप खुलकर सामने आयी इसके बाद आप घर में सभी लड़ाइयों का हिस्सा जरूर होती लेकिन आप घर में खुद कुछ नहीं कर रहे होती हैं। इसके बाद सलमान, मुनव्वर और मनारा को थेरेपी रूम में बुलाते हैं। 

    सलमान मुनव्वर से पूछते हैं कि आपको दिमाग के रूम से दिल के रूम में सेट कर दिया गया तो क्या आपको ऐसा लगता है कि आपका डिमोशन कर दिया गया है। सलमान ने मुनव्वर को उनकी शेरों और शायरी पर लगाम लगाने के लिए कहा। उनके तीन हफ्ते तक आपने शायरी में ही गुजार दिए अब आपको स्टैंड लेना जरूरी है सलमान ने मुनव्वर से कहा कि गुड मैन ए लालटेन नो बोलकर भी हो सकता है। इसके बाद सलमान कहते कि जिन लोगों से मुझे आज बात में करनी थी मैंने कर ली बाकी को हम बाद में देखेंगे। शो में आगे दिखाया गया कि खिचड़ी फैमिली बिग बॉस कंटेस्टेंट से मिलने घर के अंदर जाती है। घर के सभी सदस्य खिचड़ी फैमिली से मिलकर काफी ज्यादा मस्ती करती है। एम सी स्टेन भी अपने गाने को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के सेट पर आते हैं।

    Tags