Big Boss 17 3rd December Highlights: सोहेल और अरबाज ने ऐश्वर्या को बताया डोमिनेटिंग, एक्ट्रेस हुई इमोशनल

    बिग बॉस 17 के 3 दिसंबर, 2023 के एपिसोड में ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का भी ब्रेकअप हो गया और शो में अरबाज को सोहेल ने रोस्ट किया।

    Sohail, Aishwarya And Arbaaz

    Sohail, Aishwarya And Arbaaz

    बिग बॉस 17 का 3 दिसंबर, 2013 का एपिसोड ड्रामा से भरपूर होने के साथ-साथ काफी दिलचस्प भी था। जहां धीरे-धीरे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के रिश्ते की कहानी पटरी पर लौट रही है, वहीं अब ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरेगा या नहीं ये देखना अभी बाकी है। बीते एपिसोड में काफी इमोशन और झगड़े देखने को मिले जिसमें ईशा मालवीय और खानजादी का नाम शामिल है दोनों ही दोस्त से दुश्मन बनने का परफेक्ट एक्साम्प्ल बन गई हैं। इतना ही नहीं घर में कई रिश्तों को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है और उनमें सना रईस खान-विक्की जैन और मनारा चोपड़ा-मुनव्वर फारुकी के बीच का रिश्ता भी शामिल है।

    घरवालों ने दूर किए शिकवे गिले

    घर में 50वें की शुरुआत में रिंकू और मनारा इस बात से हैरान होती हैं कि बॉटम 2 में विक्की जैन का नाम है। वहीं, सना खान अंकिता से बात करती हैं कि क्या उनको कोई दिक्कत है उनसे तो एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने इसलिए उनसे बॉन्ड बनाया है, जिससे उनका और विक्की के बीच सब ठीक रहे। अंकिता एक बार फिर मुनव्वर से बात करती हैं। इस पर मुनव्वर बताते हैं कि मनारा को लेकर अभिषेक और विक्की ने जो बातें की हैं इससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। मनारा भी विक्की से मुनव्वर के बारे में बात करती हैं। इस बातचीत के दौरान विक्की जैन जो कुछ भी मनारा को बताते हैं, वही सब बिग बॉस मुनव्वर को बता देते हैं, जिसके बाद विक्की के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं। वहीं खानजादी, अभिषेक से कहती हैं कि वह उन्हें फेक लगते हैं। वह उनसे फ्लर्ट न करें।

    वहीं नाराज मुनव्वर, विक्की से पूछते हैं कि उनको पता है ना मेरा और मनारा का रिश्ता क्या है? तो आपने अभिषेक से कैसे वो बात कही कि अगर मैं मुनव्वर की गर्लफ्रेंड होती तो बुरी तरह फटती क्योंकि ये बात बाहर गलत तरह से दिखाई देगी। तो विक्की ने कहा कि हंसी मजाक में बोला है। मुनव्वर कहते हैं कि मजाक की बातें अलग हैं क्योंकि हम दोस्त हैं तो बोल सकते हैं। इसके बाद अंकिता और मनारा के बीच फिर बहस हो जाती है। इसके बाद फिर मुनव्वर ने अभिषेक से भी बात की। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि ये मनारा की कितनी केयर करता है। उस दिन पानी भी पिलाया था। अगर मैं गर्लफ्रेंड होता तो चिढ़ जाता क्योंकि मैं तो इतना पजेसिव इंसान हूं।

    अंकिता लोखंडे हुई इमोशनल

    अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा के बीच फिर से बहस हो जाती है। इस दौरान अंकिता, मनारा चोपड़ा की वजह से घरवालों के बीच से उठकर अंदर चली जाती हैं जिसके बाद वो मनारा के लिए कहती हैं कि वो इस लड़की से थक चुकी हैं। इस पर अंकिता लोखंडे विक्की जैन के साथ बैठकर इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि वो उससे थक चुकी हैं। अंकिता लोखंडे रोते हुए मनारा चोपड़ा को 'क्रूर' भी कहती हैं। 

    ईशा के व्यवहार से समर्थ हुए नाराज

    ईशा अभिषेक के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करती हैं और यह देखकर उसका बॉयफ्रेंड समर्थ चिढ़ जाता है। दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है और अभिषेक, ईशा से चुप होने के लिए कहता है लेकिन वो बोलती रहती हैं। अभिषेक समर्थ को दूर ले जाने की कोशिश करता है लेकिन ईशा अभिषेक को भी रोक देती है। ईशा और खानजादी की लड़ाई के दौरान, समर्थ खानजादी को सपोर्ट करता है, जबकि अभिषेक और मुनव्वर ईशा को समझाने की कोशिश करते हैं कि वह गलत है। अभिषेक बताते हैं कि समर्थ चीजों को गलत तरीके से ले सकता है। ईशा ये बात समझ जाती हैं लेकिन इस पर अमल करने से इनकार कर देती है। ईशा समर्थ से कहती है कि अभिषेक उसे बेहतर जानता है। इससे समर्थ को दुख होता है और अभिषेक उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वह नहीं मानती हैं। ईशा समर्थ की चेतावनी के बावजूद उसके पीछे जाती है। इससे उनका ब्रेकअप हो जाता है। हालांकि समर्थ उसके पागल है और चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन उसे नहीं छोड़ सकता।

    खानजादी-अभिषेक और नील ऐशवर्या में हुई नोक-झोंक

    खानजादी अपनी शादी के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि वह 3 साल बाद शादी करेंगी और उन्हें पता है कि वह किससे शादी करेंगी? तब अभिषेक कहते हैं कि वह तो बहुत देर से करेंगे। जब 40 के होंगे तो खानजादी ने पूछा कि लड़की कितने साल की होगी तो उन्होंने कहा 30 तो सिंगर ने उन्हें तकिया मारते हुआ कहा कि वह ठरकी हैं। वहीं नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बीच लड़ाई हो जाती है। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनकी लड़ाई हमेशा इस बात पर अटक जाती हैं कि नील अपनी गलती नहीं मानते हैं। नील कहते हैं कि उन्होंने मानी गलती लेकिन बात रुकती नहीं और बढ़ती चली जाती है।

    खानजादी और ईशा के बीच हुई जुबानी जंग

    खानज़ादी ने फिर से ईशा से बातचीत शुरू की और उससे कहा कि उसे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन जब बातचीत झगड़े में बदल जाती है तो चीजें हाथ से निकल जाती हैं। लड़ाई के दौरान ईशा ने बताया कि खानजादी उसके साथ चीजें सुधारना चाहती हैं क्योंकि वह अभिषेक के साथ अपने फेक लव अफेयर को फिर से शुरू करना चाहती है। ईशा ने खानजादी से कहा, 'जाओ अभिषेक के साथ कंबल में।' इससे खानज़ादी परेशान हो गई और उन्होंने यह कहते हुए जवाब दे दिया कि उन्होंने दो लड़कों की फीलिंग्स के साथ खेलने की कोशिश की है।

    इसके अलावा लड़ाई ने तब और खराब मोड़ ले लिया जब ईशा ने 'बोटॉक्स कराती है, नकली लिप-फिलर्स' जैसी बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि खानज़ादी अपनी बीमारी का दिखावा कर रही हैं। इसपर खानज़ादी ने कहा कि ईशा एक 'डुअल सिम' हैं जिसमें अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल दो फोन हैं जिनका वह यूज़ करती है। खानज़ादी ने कहा कि ईशा को अब जलन हो रही है क्योंकि उन्होंने अपने एक्स लवर अभिषेक कुमार के साथ अपने मतभेद सुधार लिए हैं।

    खानजादी और ईशा की लड़ाई में कूदे मुनव्वर

    इसके बाद में लड़ाई के बीच ईशा ने कहा कि खानज़ादी के पेरेंट्स को उस पर शर्म आएगी क्योंकि वह घर से भाग गई थी। खानज़ादी ने जवाब देते हुए कहा कि वह कम से कम ईशा से बेहतर हैं क्योंकि वह शो में अपनी हरकतों से अपने पेरेंट्स को शर्मिंदा महसूस करा रही हैं। इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने खानजादी से कहा कि वह अपनी भाषा पर ध्यान दें जब उन्होंने ईशा के दो बॉयफ्रेंड होने की बात कही थी। इस बीच समर्थ, अभिषेक और अंकिता ने ईशा से कहा कि वह पेरेंट्स को लड़ाई में शामिल न करें। 

    सोहेल-अरबाज ने किया घरवालों को रोस्ट

    सोहेल खान, अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी और एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा खान का नाम लिए बिना अरबाज को रोस्ट करते हैं। इसके बाद दोनों मिलकर घरवालों को रोस्ट करते हैं। रिंकू से दोनों पूछते हैं कि कौन है चालाक लोमड़ी, तो वह विक्की जैन का नाम लेती हैं फिर अरबाज बताते हैं कि ये बातें नाराज नेवला उर्फ नील भट्ट ने कही है। फिर इन दोनों के बीच पंजा लड़ाने का गेम होता है, जिसमें नील जीत जाते हैं। मुनव्वर ने सना को आलसी गिलहरी बतया और उन्हें कन्फ्यूज रिंकू ने कहा है। इसके बाद अंकिता और सना के बीच डांस फेस ऑफ होता है। इसके बाद मुनव्वर को क्यूट खरगोश का टाइटल मिलता है। सना और अनुराग के गेम को शेर के जरिए बताते हैं। इसके बाद अभिषेक को बंदर का टैग मिलता है। मनारा, समर्थ, ईशा और सना गेम रूम में जाते हैं। वहां, एक म्यूजिकल चेयर गेम होता है। ईशा पहले गेम से आउट होती है फिर सना बाहर जाती हैं। इस गेम में समर्थ जीत जाते हैं। इसके बाद उन्हें एक छोटा-सा गिफ्ट मिलता है।

    सना राइडर से हुई नाराज, मुनारा मोमेंट

    सना ने मनारा को बताया कि वह अनुराग से परेशान है। सना को लगता है कि यूके 07 राइडर में कई चेहरे हैं और वह भरोसेमंद शख्स नहीं है। उन्हें यह बात पसंद नहीं है कि वह फिलहाल शो में सेफ हैं और उन्होंने इस बात को पुरजोर तरीके से साझा करने की कोशिश भी की है। मनारा उन्हें शांत करती हैं और समझाती हैं। उधर, मुनव्वर और मनारा शो में कुछ खुशनुमा पल बिताते हैं। वे घास पर लेटते हैं और लाइफ के बारे में बात करते हैं। तभी रिंकू मनारा को बताती है कि खानजादी किसी बात से काफी इमोशनल हो गई है। मनारा, मुनव्वर के पास से जाने से पहले उसके गाल पर एक करती हैं और फिर वहां से जाती हैं। 

    'डोमिनेटिंग' कहे जाने से ऐश्वर्या हुई इमोशनल

    'जस्ट चिल विद अरबाज एंड सोहेल सेशन' में बताया गया कि नील भट्ट को नॉमिनेट किया गया है, जबकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा का दबदबा है। एक्ट्रेस उस वक्त तो मुस्कुराती हैं। हालांकि, वह इससे प्रभावित हुई हैं और पति नील भट्ट के साथ इस पर चर्चा करती हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर ने कहा था कि ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या को पति नील का अंकिता लोखंडे से बात करना पसंद नहीं है। ऐश्वर्या को लगा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा और उनका इरादा कभी भी चीजों को इस तरह से दिखाने का नहीं था। आज भी ऐश्वर्या को इसका जिक्र करते हुए और नील से पूछते हुए देखा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसा महसूस हुआ था। नील ने कहा कि मेकर्स को उनकी कुछ हरकतों से ही ऐसा ही महसूस हुआ होगा। 

    नील से ऐश्वर्या ने की शिकायत

    नील और ऐश्वर्या को अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी दोस्त रिंकू धवन की सलाह लेते देखा गया। ऐश्वर्या ने धवन से कहा कि वह अपने पति नील को याद कर रही हैं जो उनकी तरह ही पागल है। रिंकू धवन ने नील से पूछा कि वह कौन सी चीज उन्हें रोक रही है। नील ने जवाब देते हुए कहा कि वह घर में बहुत सतर्क हैं और घर में किसी भी बदले हुए माहौल को छोड़ना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति से कहा कि वह शो में एक विलेन की तरह दिख रही हैं और जो लोग पहले उनके बारे में ऐसे विचार रखते थे, उन्हें अब इसके बारे में कहने को मिल जाएगा। इसके बाद में नील ने ऐश्वर्या से फीडबैक को सीरियसली न लेने के लिए कहा। उनका कहना है कि फीडबैक इसलिए दिया जाता है ताकि वे परख सकें और आगे बढ़ सकें।

    Tags