Big Boss 17 Promo : काम से बचने के लिए मेकर्स की चाल में फंसी सना, घर में हुई राशन की कमी से बौखलाए घरवाले

    रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसकी झलक प्रोमो में देखने के लिए मिली है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स अब बेघर होने के बाद राशन की कमी से झूजने वाले हैं। 

    Sana And Mannara

    Sana And Mannara

    सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 को टेड़ा बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं मेकर्स समय-समय पर इस सीजन में ढेर सारे ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं, जिससे घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को 440 वोल्ट का झटका लग रहा है। बिग बॉस के इस सीजन में तीन मोहल्ले हैं, जिसे दिल, दिमाग और दम का नाम दिया गया है। अब मेकर्स ने एक झटके में इन मोहल्लों को बंद कर दिया है। इस ट्विस्ट से घर में हंगामा मच हुआ था। तो वहीं अब मेकर्स ने सना के जरिए घरवालों को परेशान करने के लिए तगड़ी चाल चली है। 

    दरअसल, रियलिटी शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर का माहौल पूरी तरह खराब होता हुआ दिख रहा है। इस प्रोमो मे देखा जा सकता है कि सना कहती हुई नजर आ रही हैं कि इतने बर्तन मुझसे साफ करवाना चाहेंगे इससे अच्छा तो मैं बीमार ही सही हूं आज के दिन। फिर मुनव्वर, विक्की पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि तुम्हारी जिम्मेदारी है उससे बर्तन साफ करवाने की। लेकिन विक्की कहते हैं कि मैं बिल्कुल नहीं रोकूंगा। तभी बिग बॉस अपनी चाल मुकम्मल करने के लिए सना को बुलाते हैं और कहते हैं कि मैं अगर ये रूल बना दूं कि सना को मोहल्ले की कोई भी ड्यूटी नहीं दी जाएगी लेकिन कॉमन राशन आधा आएगा। इसपर सना मुस्कुराते हुए बिग बॉस का ये ऑफर एक्सेप्ट कर लेती हैं। 

    आगे आप देख सकते हैं कि सना की बात सुनकर सभी घरवाले भौंचक्के रह जाते हैं लेकिन मनारा चोपड़ा बेहद खुश नजर आती हैं। नील कहते हैं कि क्या तुम सीरियस हो? अंकिता के चेहरे की तो हवाइयां उड़ जाती हैं। पूरे घर में हाहाकार मच जाता है। मनारा, सना को गले लगा लेती हैं और खुश होती हैं जबकि अंकिता पूछती हैं कि सना ये तुमने क्या किया? सभी घरवाले सना से कहते हैं कि तुम्हारा दिमाग खराब है क्या? अभिषेक कहते हैं कोई खाना नहीं बनाएगा इसके लिए। खानजादी गुस्से में कहती हैं कि इंसाफ देती हो न तुम लोगों के लिए तो ये सही इंसाफ नहीं था तुम्हारा। इसपर सना कहती हैं ये गेम है और सभी मिलकर उन्हें सेल्फिश कहकर चले जाते हैं और वह कहती हां! मैं सेल्फिश हूं।

    बिग बॉस 17 को शुरू हुए लगभग सात हफ्ते पूरे हो गए हैं और घर में अभी भी 14 कंटेस्टेंट हैं। शो में कई बड़े टीवी स्टार हैं, तो साथ ही बड़े यूट्यूबर भी हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट ने फ्रंट फुट पर आकर अपना गेम खेलना शुरू नहीं किया है। इतना ही नहीं, इस सीजन में कौन किसका दोस्त है और कौन दुश्मन, दर्शकों को ये तक साफ नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि बिग बॉस की इस चाल का कंटेस्टेंट्स पर कितना असर होता है। लेटस्ट एपिसोड में यूनिक नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें कुल मिलाकर इस सप्ताह 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि शो से कौन बाहर होता है। 

    Tags