Big Boss 17 Promo: बिग बॉस की एक फटकार पर घर की साफ-सफाई में जुटे घरवाले, तहलका को मिली सजा

    रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवाले घर की साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं।

    Isha And Tahalka

    Isha And Tahalka

    सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 लगातार चर्चा बटोर रहा है। रियलिटी शो बिग बॉस 17 को शुरू हुए पांच हफ्ते पूरे हो गए हैं। ये शो अपने छठे हफ्ते में आ गया है, इस हफ्ते शो में 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिनमें सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो से बाहर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया। नॉमिनेशन प्रोसेस किस्मत पर बेस्ड था और कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर रहे घरवालों को समझाते भी नजर आए। हाल ही में मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है की बिग बॉस घरवालों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को मोहल्ले के पहले और बाद के फोटोज दिखाए जिसमें उन्होंने बताया की आप सभी ने मिलकर इस साफ सुथरे मोहल्ले को कितना गंदा बना दिया है। इन तस्वीरों को देखर सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे की तरफ देखते नजर आए। उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि घर कितना गंदा हो चुका है। इस दौरान बिग बॉस ने सभी घरवालों का सामान जब्त करने के लिए लोगों को भेजा तो दूसरी तरफ सभी कंटेस्टेंट घर को साफ करते नजर आए। जब्त हुए सामान को छुड़ाने के लिए सभी घरवाले दौड़ते दिखे। सभी अपना सामान बचाने की होड़ में लगे थे कि तहलका को सजा देने के तौर पर उसका सामान जब्त कर लिया गया। सभी चिल्लाते दिखे कि तहलका का सामान जब्त हो गया है। फिर सभी घरवालों ने मिलकर अपनी गलती मानी और बिग बॉस को सॉरी कहा। 

    लेटेस्ट प्रोमो देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि इस बार बिग बॉस घरवालों की खाट खड़ी करने वाले हैं। एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार नावेद सोल के बाद अनुराग डोभाल, समर्थ जुरेल और सना रईस भी शो से एविक्ट किए जाने वाले हैं। अपने अलग अंदाज के लिए फेमस सनी आर्य उर्फ तहलका भाई भी शो से निकाले जा सकते हैं। 5 कंटेस्टेंट को बिग बॉस 17 से निकाले जाने के बाद शो में कुछ नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। 

    Tags