बिग बॉस 16: सुरभि ज्योति होंगी सबसे महंगी कंटेस्टेंट, हर हफ्ते किसी सुपरस्टार जितनी फीस ले रही हैं
ताजा रिपोर्ट की माने तो टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ की जोया यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस सीजन में धमाका करने वाली हैं। उन्हें शो पर लाने के लिए मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा फीस दी है। फीस का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सुरभि हर हफ्ते कई लाखों रूपये कमाने वाली हैं।
बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। इस बार सलमान खान के शो में कई ऐसे सेलिब्रिटीज नज़र आयेंगे जिन्हें शो पर देखने के लिए फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इन सेलेब्स को अपने शो पर लाने के लिए मेकर्स को भी तगड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। ताजा रिपोर्ट की माने तो टीवी सीरियल ‘कुबूल है’ की जोया यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति इस सीजन में धमाका करने वाली हैं। उन्हें शो पर लाने के लिए मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट से ज्यादा फीस दी है। फीस का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सुरभि हर हफ्ते कई लाखों रूपये कमाने वाली हैं।
ये सीजन अब तक का सबे शानदार होने वाला है। बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलने वाले हैं। हर बार की तरह सलमान खान होस्ट की कुर्सी पर बैठे हैं। इस सीजन में टीना दत्ता, शालिन भनोट, श्रीजिता डे, छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलुवालिया भी नज़र आयेंगी। करण पटेल का भी नाम सामने आया है। हालांकि, अभी उनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है। अगर करण इस शो का हिस्सा हुए तो आप उनके गुस्से को तो जानते ही हैं। बिग बॉस के घर में रहना मुश्किल हो जायेगा।
बिग बॉस 16 के प्रोमोज से शुरुआत तो हो गई है। इसका पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को टीवी पर दिखाया जायेगा। सभी कंटेस्टेंट के चेहरे से पर्दा हटेगा। गेम खेलने ऐसे सेलेब्स आये हैं जिन्होंने शो से दूरी बनाई हुई थी। इस बार बिग बॉस मज़ेदार होने वाला है। नया गेम, नए लोग और नए नए ट्विस्ट। तैयार हो जाइये अपने फेवरेट सेलेब्स को उनके असली अवतार में देखने के लिए।