Big Boss 17 Promo : सभी घरवाले हुए चौक पर शिफ्ट, नॉमिनेशन टास्क के दौरान फिर भिड़े अभिषेक-अरुण
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में सभी घरवाले रूम छोड़कर चौक पर शिफ्ट होने वाले है। इधर, नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक-अरुण फिर भिड़ेंगे।

Abhishek And Arun
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में धमाका होने वाला है। इसकी झलक मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दिखा दिखाई है। सामने आए लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में बिग बॉस ने सभी घरवालों को रूम से निकालकर चौक पर शिफ्ट कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में साईरन बजता है और बिग बॉस सभी को तीनों मकान फौरन खाली करने को कहते हैं। सभी अपना सामान लेकर बाहर आते हैं और बिग बॉस हैं कि ये पूरा मोहल्ला अब एक लूप में फंस गया है। आप सबने मुखौटे पहन रखें हैं। अब आप सभी एकसाथ मोहल्ले के चौक में शिफ्ट होने हैं। अब यही रहिए और यही सोइए फिर सभी घरवाले एक-दूसरे का मुंह ताकने लगते हैं।
इधर, अपकमिंग एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी नॉमिनेशन टास्क को मजेदार बनाने के लिए इस बार कॉफी टास्क होगा। नॉमिनेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए नील भट्ट को कॉफी बांटने की स्पेशल पावर दी गई है। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट जिन्हें नॉमिनेट करना चाहते हैं उनके ऊपर कॉफी फेखेंगे। जिस भी कंटेस्टेंट पर 3 या उससे ज्यादा बार कॉफी फेंकी जाएगी फिर वह कंटेस्टेंट शो में नॉमिनेट हो जाएगा। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि नील, अनुराग पर कॉफी फेंकते हैं और कहते हैं इतना एरोगेंट, इतना घमंड मैंने यहां किसी भी कंटेस्टेंट में नहीं देखा है।
इसके बाद अंकिता, मनारा से कहती हैं कि ये क्लियर है आप मुझे और मैं आपको बिल्कुल पसंद नहीं करती हूं और मैं इस दुश्मनी को कायम रखना चाहती हूं इसलिए मैं आपको नॉमिनेट करती हूं और उनपर कॉफी फेंकती हैं। अभिषेक भी मनारा को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं मुझे इनका सेफ गेम पसंद नहीं आ रहा है। अभिषेक फिर मनारा और कॉफी फेंकते हैं। फिर बारो आती है समर्थ की। समर्थ कहते हैं उन्हें विक्की की बातें समझ नहीं आती हैं अब और मैं उन्हें नॉमिनेट करता हूं। ईशा, खानजादी को नॉमिनेट करती हैं। अरुण, अभिषेक से कहते हैं कि मैं और तहलका देख रहे हैं कि आप हर चीज में बीच में आते हो। इसपर अभिषेक भड़क जाते हैं और अरुण कहते हैं माइक हटाओ और फिर अभिषेक पर कॉफी फेंककर उन्हें नॉमिनेट करते हैं।
प्रोमो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। इसे देखकर लगता है आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस ने सभी घरवालों को 3 ग्रुप में डिवाइड कर दिया है, जिसमें एक बिचिंग ग्रुप, दूसरा वर्किंग फॉर शो ग्रुप और तीसरा नो इंडिवीडुअल जर्नी ग्रुप है। इसमें से बिचिंग ग्रुप में अनुराग, अभिषेक कुमार, खानजादी, सना रईस खान, अंकिता जैन और विक्की जैन शामिल हैं। तो वहीं वर्किंग फॉर शो ग्रुप में समर्थ, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, रिंकू धवन और नील भट्ट हैं और नो इंडिवीडुअल जर्नी ग्रुप में सिर्फ अरुण और ऐश्वर्या शर्मा हैं।