देबिना बेनर्जी डीप नेक गाउन पहनने के लिए हो गई ट्रोल, यूजर्स बोले-हम आपको सीता माँ की नज़रों से देखते हैं'

    सीता माँ का किरदार निभाने वाली देबिना बेनर्जी को क्लीवेज दिखाते भड़के यूज़र्स 

    देबिना बेनर्जी डीप नेक गाउन पहनने के लिए हो गई ट्रोल, यूजर्स बोले-हम आपको सीता माँ की नज़रों से देखते हैं'

    टीवी एक्ट्रेस देबिना बेनर्जी दो प्यारी बेटियों की माँ हैं। एक्ट्रेस ने हाल में अपनी बड़ी बेटी का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस को तारीफें नहीं बल्कि ट्रोल होना पड़ रहा है। उसकी वजह है उनकी डीप नेक ड्रेस।

    दरअसल, रविवार शाम एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उन्हें बेहद ही खूबसूरत गाउन में देखा गया। एक्ट्रेस थाई स्लिट, डीप नेक गाउन कैरी किया था जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर के फैंस ने एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफें भी की। लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने उन्हें डीप नेक आउटफिट पहनने के लिए ट्रोल कर दिया।

    देबिना टीवी शो रामायण में सीता का किरदार निभा कर मशहूर हो चुकी हैं। ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अपनी ऑनस्क्रीन सीता माँ को इस ड्रेस में देख कर खुश नहीं हुए। एक यूजर ने लिखा-सीता माँ का किरदार निभा वाली देबिना पर ऐसे आउटफिट अच्छे नहीं लगते, एक दूसरे यूजर ने लिखा-आप बिहार की बहू हो और सीता माँ हो, प्लीज आप ऐसी ड्रेस मत पहनिए। हम आपको सीता माँ की नज़र से देखते हैं, ऐसे अच्छा नहीं लगता। एक और युजर ने लिखा-देबिना मैडम आपको ऐसे वस्त्र शोभा नहीं देते।’ वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।

    बता दें, देबिना और गुरमीत चौधरी पिछले साल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे। दोनों को अपने पहले बच्चे के लिए लंबा इंतजार और कई दिक्कतों से गुजरना पड़ा। लेकिन जब देबिना बेटी को जन्म देने के बाद फिर से बिना किसी इलाज के प्रेग्नेंट हो गई तो सभी हैरान हो गए। देबिना और गुरमीत अपनी दूसरी बेटी को जादू और भगवान का आशीर्वाद मानते हैं।

    Tags