बिग बॉस 13 के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं हिमांशी खुराना, शो में आने के फैसले को बताया गलत

    उनके इस फैसले को लोगों ने टर्निंग पॉइंट बताया था। लेकिन हिमांशी ने शो के इतने सालों बाद बताया कि शो में जाना उनका सबसे गलत फैसला था। शो के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं।

    बिग बॉस 13 के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं हिमांशी खुराना, शो में आने के फैसले को बताया गलत

    बिग बॉस 13 में नज़र आई हिमांशी खुराना को पसंद किया गया था। इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात उनके प्यार आसिम रियाज से हुई। हिमांशी जब शो में वाइल्ड कार्ड बन कर आई थीं और लंबे समय तक घर में रही। उनके इस फैसले को लोगों ने टर्निंग पॉइंट बताया था। लेकिन हिमांशी ने शो के इतने सालों बाद बताया कि शो में जाना उनका सबसे गलत फैसला था। शो के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थीं।

    शो से बाहर आने के बाद हिमांशी को नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। शहनाज़ गिल के साथ उनके मुद्दे को फिर से उठाया गया। उनके और आसिम के रिश्ते पर भी कई सवाल किये गये। एक्ट्रेस ने कई बार ट्वीट कर अपनी बात भी रखी थी। लेकिन नेगेटिविटी उनपर गहरे से असर कर चुकी थी। हिमांशी ने सोनम बाजवा को दिए एक इंटरव्यू में कहा-'जब मैं बिग बॉस 13 से बाहर आई तो लोगों को लगने लगा कि मेरे लिए ये टर्निंग प्वाइंट है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं इस शो के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। घर की नेगेटिवटी की वजह से मुझे तनाव होने लगा था। ये सब मैंने करीब सालभर झेला था।‘

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'बिग बॉस 13 की वजह से उन्हें जो डिप्रेशन हुआ उसका असर उनके दिल पर भी पड़ने लगा। शूट व किसी भी इवेंट पर उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे। मुझे याद है कि अफसाना खान की शादी में मैं डांस कर रही थी और अचानक मुझे कुछ हार्ट इशु हुआ। मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया। इस बारे में मेरे कुछ ही क्लोज फ्रेंड्स को पता है।'

    बता दें, बिग बॉस 16 में रहने के दौरान हिमांशी और आसिम के प्यार की शुरुआत हो गई थी। शो में उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। शो के बाद दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था। फ़िलहाल दोनों अपने काम में बिजी हैं।

    Tags