Bigg Boss 17: जानिए कौन है सलमान खान पर जादू चलाने वाली सोनिया बंसल?

     खूबसूरत कंटेस्टेंट सोनिया बंसल पहले ही ऑडियंस को अपनी और अट्रैक्ट करने का काम कर चुकी है लोग उनकी ब्यूटी को देखकर फिदा हो रहे हैं

    Bigg Boss 17: जानिए कौन है सलमान खान पर जादू चलाने वाली सोनिया बंसल?

    भारत का नंबर 1 कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर कम बैक कर चुका आ गया है। इस बार इस शो का 17वां सीज़न पहले के सभी सीजन से भी ज्यादा ड्रामा और एंटरटेनिंग होने जा रहा है। रूल के अनुसार शो के होस्ट सलमान खान स्टेज पर कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से इंट्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीज़न में एक कंटेस्टेंट ऐसी भी थीं जिसने स्टेज पर पहुंचते ही ऑडियंस का ध्यान अपनी और ग्रैब किया।

    ऐसा लगता है कि यह खूबसूरत कंटेस्टेंट पहले ही ऑडियंस को अपनी और अट्रैक्ट करने का काम कर चुकी है। लोग उनकी ब्यूटी को देखकर फिदा हो रहे हैं और सोच रहे हैं कि इस कंटेस्टेंट को उन्होंने बिग बॉस से पहले और किस शो में देखा था। आई तो जानते हैं कि आपने सोनिया बंसल को बिग बॉस से पहले कहां देखा है।

    आगरा की रहने वाली सोनिया बंसल ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने शक्ति कपूर की फिल्म 'गेम 100 करोड़ का' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड कई फ़िल्मों में भी काम किया है। साउथ इंडियन फिल्म धीरा में उन्होंने अहम किरदार था। इसके अलावा सोनिया टी-सीरीज़ और ज़ी म्यूज़िक कंपनी के कई म्यूजिक वीडियो एल्बम का हिस्सा रह चुकीं हैं जिनमें से एक है जिंदगी दो रोज की। वह डिज़्नी+ हॉटस्टार सीरीज़ 'शूरवीर' का भी हिस्सा रह चुकी है जिसमें उन्होंने रिमी चौधरी का रोल प्ले किया था।

    इतने ऊंचे स्तर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सोनिया बंसल अब बिग बॉस 17 के घर में अपने रिमरकेबल और हॉट पर्सनालिटी से ऑडियंस का दिल जीतने की उम्मीद से घर में एंट्री कर रही हैं। सोनिया बंसल की बिग बॉस जर्नी सच में काफी ज्यादा एंटरटेनिंग और इंटरेस्टिंग होने वाली है।

    Tags