Shark Tank India 3: इंटिमेट एक्टिविटी को कम्फ़र्टेबल बनाने पिचर लाये सबसे अनोखा प्रोडक्ट, विनीता सिंह-नमिता थापर नहीं रोक पाई अपनी हंसी
शार्क टैंक इंडिया 3 पाए इस आईडिया को देख कर शार्क की हो गई बोलती बंद, शर्म से लाल हो गये शार्क ..देखिये
Shark Tank India 3 -शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन भी ऑडियंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। अनोखे कांसेप्ट और नए आईडियाज को बढ़ावा देने वाले इस शो पर देश भर के बड़े इंटरप्रेन्योर जज बने नज़र आते हैं। छोटे आईडिया से अपने बिज़नस को बढ़ा देने वाले इंटरप्रेन्योर अब पिचर्स के अनोखे आइडियाज पर पैसे लगा रहे हैं। इस बार शो पर काफी यूनिक आईडियाज वाले पिचर्स पहुंचे हैं जिन्होंने अपने विचार से शार्क की सोच को बदल दिया। वहीं कुछ ऐसे भी जिस पर शार्क भी थोड़े हैरान हो गये।
आने वाले एपिसोड में आपको शो पर एक ऐसा यूनिक आईडिया दिखेगा जिसे पहली बार देखने पर तो नमिता थापर तो अपनी हंसी नहीं रोक पाई। वहीं विनीता सिंह का मुंह खुला रह गया। दरअसल, ये अनोखा प्रोडक्ट पिचर ने यूजर्स की इंटिमेसी को ध्यान में रख कर बनाया था। प्रोडक्ट का इस्तेमाल इंटिमेट होने के दौरान कम्फ़र्टेबल पोजीशन को ध्यान में रख कर किया जा सकता है। हालांकि, फाइनल कॉल के दौरान शार्क को ये आईडिया भारत में बेचने लायक नहीं लगा। और इस पिच पर किसी भी शार्क ने पैसा नहीं लगाया।
दूसरी तरफ कुछ इंजिनियर्स ने एग्रीकल्चर से जुड़ी एक मशीन तैयार की थी। सही शब्दों में कहे तो एक रोबोटिक मशीन जो किसानों का बोझ और काम थोड़ा हल्का कर सकती है। विनीता सिंह और अनुपम मित्तल को ये आईडिया पसंद आया। लेकिन ये प्रोडक्ट लाखों का है। एक प्रोडक्ट खरीदने के लिए यूजर्स को सवा लाख से पांच लाख तक खर्च करने होंगे। ऐसे में शार्क इस मशीनी आईडिया पर पैसा लगाने के लिए तैयार होंगे या नहीं इसके लिए आपको एपिसोड देखना होगा।
बता दें, शार्क टैंक इंडिया के पहले दोनों सीजन को मिली सफलता को ध्यान में रखते हुए। विनीता सिंह, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल के बाद इस बार नये शार्क को भी शो पर लाया गया था। ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल, कार देखो के फाउंडर अमित जैन को पिछले सीजन में लाया गा था। ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल जैसे बड़े इंटरप्रेन्योर शो पर नज़र आ रहे हैं। शो की पॉपुलैरिटी देख कर लग रहा है ये सीजन भी जबरदस्त हिट होने वाला है।