Shark Tank India: शार्क टैंक इंडिया के ये एंटरप्रेयोर चलाते हैं सबसे महंगी गाड़ी, इस नए शार्क ने सबको छोड़ा पीछे

    शार्क टैंक के ये जजेस जीते हैं सुपरस्टार जैसी लक्ज़री लाइफ, गाड़ी की कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश 

    BeFunky-collage - 2024-02-22T140924.210

    शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन भी ऑडियंस को पसंद आ रहा है। पिछले दोनों सीजन की तरह इस बार भी पिचर्स जज की कुर्सी पर बैठे बड़े एंटरप्रेयोर की मदद से अपना बिज़नस आगे बढ़ा रहे हैं। दूसरी तरह देश और दुनिया में शार्क अपनी अलग पहचान बनाने में भी कामयाब हो रहे हैं। इससे इनके बिज़नस को जबदरस्त फायदा हो रहा है जिसका असर इनकी लक्ज़री लाइफ पर दिख रहा है।

    अगर आपको इन शर्क की लक्ज़री लाइफ को समझना है तो सबसे पहले जानिए कि मेकअप ब्रांड से लेकर हेडफोन, इयरफोन, बेचने वाले ये शार्क कितनी महंगी गाड़ी के मालिक हैं।

    अमन गुप्ता

    बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया के सबसे फेवेरेट एंटरप्रेयोर हैं। पिचर्स के साथ मौज-मस्ती की इनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं शो पर आम से दिखने वाले अमन असल जिंदगी में महंगी गाड़ी में सवारी करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमन 1.7 करोड़ की BMW 7 सीरीज चला रहे हैं।

    रितेश अग्रवाल


    ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल भी कमाई और लक्ज़री जिंदगी जीने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। एंटरप्रेयोर रितेश 2.2 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एक्स क्लास के मालिक हैं। इसके साथ ही इनके पास मारुती सुजुकी की ब्रेज़ा भी है।

    अश्नीर ग्रोवर

    भारत पे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर पहले सीजन के बाद शार्क टैंक पर नज़र नहीं आये। लेकिन अगर आप इनकी कार के शौक के बारे में जान लेंगे तो थोड़ी हैरान जरुर होगी। अश्नीर के पास भी 2.5 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक है।

    अनुपम मित्तल

    शादी डॉट कोम के मालिक अनुपमा मित्तल भी कार चलाने के शौक़ीन हैं। इनके पास अभी तक की सबसे महंगी लम्बोर्गिनी है जिसकी कीमत 3 करोड़ तक की है। इसके अलावा भी अनुपम के पास कार का अच्छा खासा कलेक्शन है।

    दीपिंदर गोयल

    घर खाना डिलीवर करने वाली ऐप ज़ोमैटो के मालिक दीपिंदर इसी साल से शार्क टैंक इंडिया का हिस्सा बने हैं। लेकिन सबसे महंगी गाड़ी के मालिक हैं। दीपिंदर के पास सबसे पह्न्गी करीब 5 करोड़ की लम्बोर्गिनी है।

    पीयूष बंसल

    लेंक्सकार्ट के फाउंडर और CEO पीयूष बंसल भी कार के मामले में बाकी शार्क से पीछे नहीं हैं। 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक पीयूष के पास BMW 7 सीरीज की कार है जिसकी कीमत लगभग 1.7 करोड़ है।

    Tags