शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में मिली थी सबसे कम फीस, अब सलमान की फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम!

    शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में मिली थी सबसे कम फीस, अब सलमान की फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम!

    शहनाज गिल ने बताई बिग बॉस 13 की ये सच्चाई, अब खुद पर करती हैं गर्व

    शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में मिली थी सबसे कम फीस, अब सलमान की फिल्म के लिए वसूली मोटी रकम!

    शहनाज गिल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनका भले ही रोल छोटा है लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि आगे बहुत स्कोप है। वो इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव हैं और अपनी पूरी जान लगाकर फिल्म की प्रमोशन में जुटी हैं। शहनाज गिल हाल ही में फिल्म की टीम के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पहुंची थीं और वहां उन्होंने अपने पेमेंट के बारे में बात की। 

    एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें बिग बॉस 13 में सबसे कम फीस मिलती थी। कपिल से बात करते हुए शहनाज गिल ने कहा, ''उसमे तो पेमेंट मुझे बहुत ही कम मिली थी। सबसे सस्ती मैं ही थी, और अब सबसे महंगी बन के निकली हूं।''

    बता दें कि शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में करीब 19 हफ्ते बिताए थे। उनकी फीस 4.5 लाख रुपये हर हफ्ते की थी और वो करीब 85 से 90 लाख रुपये लेकर बिग बॉस से निकली थीं। वहीं फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो इस फिल्म के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने करीब 50 लाख रुपये की फीस ली है।

    अब फिल्म की बात करें तो इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान और उनके भाइयों की कहानी दिखाई गई है। अब बड़े भाई को शादी करनी होती है क्योंकि उसके छोटे भाई भी हैं। लेकिन उसे ऐसी लड़की से प्यार होता है जिसके घरवाले बेहद शरीफ होते हैं और मारधाड़ से दूर रहते हैं जबकि सलमान खान का रोल तो इसमें एकदम उलट है। 

    सलमान खान और शहनाज गिल के अलावा इस फिल्म में राघव जुयाल, पूजा हेगड़े, जस्सी गिल और विजेंद्र सिंह भी अहम रोल मे हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

    Tags