शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर साजिद खान पर लगाया आरोप, लिखा -उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट रेट करने को कहा था'

    उन पर आरोप लगे थे कि अपने पद का फायदा उठाते हुए कई महिलाओं का शोषण किया। बात इतनी बढ़ गई थी कि उस समय फिल्म हाउसफुल 4 की डायरेक्टर की कुर्सी से भी साजिद को हटा दिया गया था। अब बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे साजिद पर शर्लिन चोपड़ा में भी एक गंभीर आरोप लगाया है।

    शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर साजिद खान पर लगाया आरोप, लिखा -उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट रेट करने को कहा था'

    फिल्म डायरेक्टर साजिद खान जा से बिग बॉस 16 में आये हैं उन्हें लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया है। कई एक्ट्रेसेज ने इस सीजन और मेकर्स का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर लोग डायरेक्टर को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।

    साजिद पर ये बहस उनपर साल 2018 में लगे मीटू के आरोपों की वजह से हो रही है। एक या दो नहीं बल्कि कई महिलाओं ने खुलकर साजिद के काले कारनामों से पर्दा हटाया था। उन पर आरोप लगे थे कि अपने पद का फायदा उठाते हुए कई महिलाओं का शोषण किया। बात इतनी बढ़ गई थी कि उस समय फिल्म हाउसफुल 4 की डायरेक्टर की कुर्सी से भी साजिद को हटा दिया गया था। अब बिग बॉस 16 में नज़र आ रहे साजिद पर शर्लिन चोपड़ा में भी एक गंभीर आरोप लगाया है।

    शर्लिन ने ट्वीट कर बताया कि कैसे साजिद ने उनका शोषण किया था। एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘उन्होंने अपना प्राइवेट पार्ट मुझे दिखाया था और मुझसे इसे 0 से 10 के स्केल पर रेट करने के लिए कहा था। मैं बिग बॉस के घर में एंट्री करना चाहती हूं और उन्हें रेटिंग देना चाहती हूं! आइए देखें कि एक सर्वाइवर अपने मोलेस्टर के साथ कैसा व्यवहार करती है!’ आगे एक्ट्रेस ने सलमान खान को भी टैग करते हुए उनसे साजिद वाले मुद्दे पर स्टैंड लेने को कहा।

    एक्ट्रेस ने फिल्मीबीट से बातचीत में साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री पर सवाल उठाये हैं। एक्ट्रेस ने कहा ‘अगर साजिद ने सलमान खान के करीबी या जानने वाली लड़की से छेड़छाड़ की होती, तो क्या वह मोलेस्टर को बिग बॉस के घर में जाने देता। ??? उन सभी महिलाओं के दर्द और दुख का क्या, जिन्होंने साजिद के साथ अपने भयानक, चौंकाने वाले अनुभवों के बारे में शेयर करने का साहस किया है?’

    आगे शर्लिन ने कहा-‘यह इंडस्ट्री माफिया की तरह काम करता है और मीटू के कई अन्य आरोपियों को भी इंडस्ट्री में काम मिल रहा है। निराशा जताते हुए शर्लिन ने कहा, ‘यह इंडस्ट्री एक माफिया की तरह काम करता है। मोलेस्टर, ड्रगिस्ट, बलात्कारी, सेक्सिस्ट सभी को एक अरब दूसरा मौका दिया जाता है क्योंकि वे दृढ़ता से मानते हैं कि हर पापी का भविष्य होता है। दुख की बात है कि वे अपने भविष्य के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करते हैं। अधिकांश सेलेब्स को लगता है कि चुप रहना और चुपचाप काम करना सबसे अच्छा है। वे यह नहीं समझते हैं कि जब तक हम माफिया के खिलाफ एक ताकत के रूप में एकजुट नहीं होंगे, यह अस्तित्व में रहेगा और फलता-फूलता रहेगा।’

    Tags