तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत इन लोगों की बढ़ी मुसीबत, जल्दी होगी गिरफ्तारी?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में प्रोड्यूसर असित मोदी और दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानिए किन धाराओं के तहत दर्ज हुई एफआईआर।
जेनिफर मिस्त्री और असित मोदी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों को काफी वक्त से हंसाने का काम कर रहा है। इस शो के अंदर मौजूद गोकुलधाम सोसाइटी के सभी लोग आपस में एक साथ प्यार औऱ सम्मान के साथ रहते हैं, लेकिन हकीकत तो कुछ औऱ ही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को जितने भी स्टार्स ने अलविदा कहा है वो शो को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुके हैं। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुसीबत अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। असित मोदी के अलावा शो से जुड़े दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। ये सब मिसेज सोढ़ा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद होता हुआ दिखाई दिया है।
दरअसल सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी के अलावा शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज करवाया है। अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।
पिंकविला की एक न्यूज के मुताबिक जब जेनिफर मिस्त्री का इस चीज को लेकर रिएक्शन लिया गया तो वो कई बातें रखते हुए दिखाई दी। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे कल (सोमवार, 19 जून) शाम को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। मैं वहां 7:30 बजे पहुंची और मैं वहां 12:30 बजे तक रही और आखिरकार, एफआईआर दर्ज कर ली गई ह।.' मुझे पुलिस वालों ने कहा है कि जब भी उन्हें कोई जानकारी चाहिए तो वे मुझे फोन करेंगे। कानून अपना काम करेगा, जो कुछ भी मैं कर सकती थी, मैंने किया है। खासतौर पर एफआईआर दर्ज हो गई है क्योंकि यह पिछले कई दिनों से अटकी हुई थी और यह बहुत बड़ी बात है।"