Animal Box Office collection Day 3: रणबीर कपूर की फिल्म ने सिनेमाघरों में मचाया धमाल, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स!

    रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया है। 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। 

    Animal

    Animal

    1 दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना लिए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर मरीन 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में एनिमल ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर 'पठान' ग्लोबली 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी। शनिवार और रविवार को फिल्म 'एनिमल' की कमाई में उछाल देखने को मिला है। अब तीसरे दिन फिल्म कैसा बिजनेस कर रही है इस पर नजर डालते हैं। 

    सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 'एनिमल' जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तीसरे दिन फिल्म ने अबतक भारत में सभी भाषाओं में 9.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी इस संख्या में और बढ़ोतरी होगी। इसी के साथ कुल मिलाकर इंडिया में एनिमल ने 135. 55 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे दिन फिल्म हिंदी में नेट 68 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में ये पैन इंडिया फिल्म ने कमाल कर रही है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड अबतक 198 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। खास बात ये है कि 'एनिमल' ने अपने पहले ही दिन कलेक्शन के मामले में इतिहास रचते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

    रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड ओपनिंग डे के कॉलेक्शन के मामले में तोड़ दिया है। रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्में 'संजू' और 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई को भी 'एनिमल' ने पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए 'एनिमल' काफी अहम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए रणबीर ने 30-35 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। 

    Tags