Animal : लॉर्ड बॉबी देओल का एंथम 'जमाल कुडू' हुआ रिलीज, फैंस खुशी से झूम उठे

    'एनिमल' की रिलीज के बाद हाल ही में फिल्म के अबरार उर्फ ​​लॉर्ड बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' रिलीज हुआ है।

    Bobby Deol

    Bobby Deol

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एक्शन-थ्रिलर 'एनिमल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हो रही है। फैंस लीड स्टार्स को बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं बॉबी देओल ने फिल्म में अबरार हक का किरदार निभाया है। हालांकि, उनका स्क्रीन टाइम लिमिटेड था लेकिन उनके किरदार ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके अलावा फैंस अबरार के एंट्री सॉन्ग को देखकर बेहद उत्साहित दिखे। फिल्म रिलीज के बाद से ही फैंस इंटरनेट पर पूरा गाना सर्च कर रहे हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स ने पूरे गाने का ऑडियो जारी कर दिया है।

    'एनिमल' को लेकर हो रही चर्चा का फायदा उठाते हुए मेकर्स ने आज 6 दिसंबर को बेहद फेमस गाना 'जमाल कुडू' रिलीज कर दिया है। इस मनोरंजक ऑडियो ने अपने जानदार म्यूजिक से फैंस का मन मोह लिया है। इस ट्रेडिशनल ईरानी गाने 'जमाल कुडू' को कोरस में गाया गया है। फीमेल कोरस में 'एनिमल' के इस गाने को शबीना, आभिक्य, ऐश्वर्या दसरी और मेघना नायडू ने अपनी आवाज दी है। जबकि चिल्ड्रन कोरस में हर्षिता, कीर्ताना, वाघ देवी और सौनिक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।

    रिलीज के साथ ही एक बार फिर से बॉबी देओल का ये एंट्री सॉन्ग सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ऑडियो में 'जमाल कुडू' को रिलीज किया है। बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक मोशन पोस्टर साझा किया है जिसमें वह अपने सिर पर कॉकटेल ग्लास के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि इस गाने को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने पूछा और हमने सुना, इस तरह आज आप लोगों के लिए यह गाना जारी कर रहा हूं! अबरार की एंट्री 'जमाल कुडू' आज दोपहर 2 बजे रिलीज होगा।'

    एक फैन ने लिखा, 'पहले से ही रील बना लिए है क्योंकि हमारे लॉर्ड बॉबी का गाना जो है।' एक अन्य ने कहा, 'वाइब तो है', एक तीसरे यूजर ने कहा, 'बॉबी सर का एंट्री सांग जमाल जमालो अब मेरा नशा बन गया है।'एक अन्य ने लिखा, 'ये सॉन्ग के वजह से लॉर्ड बॉबी फेमस नहीं हुआ, लॉर्ड बॉबी के वजह से सॉन्ग फेमस हुआ है।'

    Tags