Animal: रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना ने अपने रोल के लिए करोड़ों, बॉबी देओल की फीस ने कर दिया हैरान

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर ने वसूले करोड़ों रुपए 

    Animal: रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना ने अपने रोल के लिए करोड़ों, बॉबी देओल की फीस ने कर दिया हैरान

    एक लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए एक बड़ी सक्सेस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। रिलीज के तीन दिनों के भीतर ही इसने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए और चौथे दिन भी एक नया रिकॉर्ड ब्रेक करने की तैयारी कर रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही ऑडियंस की इस फिल्म को लेकर दीवानगी साफ देखी गई थी। आईए जानते हैं संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंडाना और अनिल कपूर कोकितनी फीस का भुगतान किया गया!

    खबरें थी कि रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए 70 करोड रुपए की फीस दी गई थी लेकिन इसके बाद ऑफिशियल जानकारी सामने आई है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ की फीस ली है साथ में इस फिल्म के मुनाफे का भी कुछ हिस्सा रणबीर को दिया जाएगा। जबकि रणबीर कपूर के अपोजिट लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंडाना को इस फिल्म के लिए उनसे 14 गुना कम फीस दी गई है। इस फिल्म रश्मिका को 4 करोड रुपए का भुगतान किया गया है इस फिल्म में रश्मिका, रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

    वहीं फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल को भी 4 करोड़ का अमाउंट पे किया गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के ऑन स्क्रीन पिता का किरदार निभाने वाले अनिल कपूर को 2 करोड रुपए की फीस दी गई है। समीक्षकों ने इस फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग को काफी ज्यादा सराहा है। फिल्म में रणबीर कपूर का निगेटिव किरदार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यह फिल्म दर्शकों को जरूर से ज्यादा एंटरटेनिंग और नए कॉन्सेप्ट पर बनी हुई फिल्म लग रही है।

    Tags