Animal : रणबीर कपूर की 'लिक माई शू' वाली लाइन पर तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

    रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस एन्जॉय कर रही तृप्ति डिमरी ने अब फिल्म के एक सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

    Tripti Dimri And Ranbir Kapoor

    Tripti Dimri And Ranbir Kapoor

    संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी आसमान छू गई है। फिल्म में उन्होंने जोया की भूमिका निभाई है। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। हालांकि कुछ दर्शक 'लिक माई शू' वाली लाइन को लेकर एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं। फिल्म का ये सीन सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। तृप्ति ने अब इस सीन के बारे में बात की है और खुद को 'नया नेशनल क्रश' कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। जानते हैं कि तृप्ति ने क्या कहा है।

    एक इंटरव्यू में तृप्ति डिमरी ने कहा कि वह 'एनिमल' को लेकर जो बातें हो रही हैं वह अच्छे से जानती हैं। उन्होंने कहा कि यह सीन रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के साथ काफी चर्चा के बाद किया गया था, इसलिए कोई 'आशंका' नहीं थी। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने एक्टिंग कोच की सलाह को याद किया कि 'कभी भी अपने करैक्टर को जज न करें'। तृप्ति ने आगे कहा कि जो लोग किरदार निभाते हैं, वे सभी इंसान होते हैं और उनमें अच्छे और बुरे दोनों साइड होते हैं।

    एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्टर को अच्छे, बुरे और बदसूरत हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन अगर आप किसी किरदार की प्रेरणाओं, विचारों को जज करेंगे, तो आप उसे ईमानदारी से नहीं निभा पाएंगे। तो यही बात मैंने ध्यान में रखी।' अगर यह भूमिकाएं उलट दी गई होती तो उन्होंने तृप्ति ने कहा, 'मैंने यह भी सोचा कि यहां एक महिला है जो अपनी पत्नी, पिता, बच्चों, पूरे परिवार को मारने की बात करती है…। अगर कोई मुझसे ऐसा कहता है, तो शायद मैं उस व्यक्ति को पीट दूंगी!' उन्होंने कहा कि रणबीर का किरदार उन्हें अपना जूता चाटने के लिए कहता है, लेकिन बाद में वह भी चला जाता है।

    तृप्ति ने आगे कहा, वह किरदार कई उतार-चढ़ाव से गुज़र रहा है। बाद में जब उसके चचेरे भाई उससे पूछते हैं कि उन्हें मेरे साथ क्या करना चाहिए, तो वह कहता है, 'वह जहां जाना चाहती है उसे जाने दो।'एक्ट्रेस ने अपने तेजी से बढ़ते इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या और उन्हें 'नेशनल क्रश' और 'भाभी 2' करार दिए जाने पर भी बात की। इंस्टाग्राम नंबर भी उसके लिए एक वेलिडेशन रहे हैं, और हालांकि वह प्यार के लिए आभारी है, लेकिन वह नंबरों में फंसना नहीं चाहती है। तृप्ति ने कहा, 'मुझे पता है कि लोग मुझे भी इसी नाम से बुला रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो यह बहुत, बहुत अच्छा लगता है।'

    Tags