अरविंद अकेला कल्लू गुपचुप लेने जा रहे थे 7 फेरे; लीक हो गया वेडिंग कार्ड, आज ही है शादी

    भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की आज है शादी, आम्रपाली नहीं ये हैं दुल्हन

    अरविंद अकेला कल्लू गुपचुप लेने जा रहे थे 7 फेरे; लीक हो गया वेडिंग कार्ड, आज ही है शादी

    अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर हैं। उनके लाखों की संख्या मे फैन हैं। अल्लू वैसे तो अकसर अपनी जिंदगी की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी शादी की बात काफी हद तक छुपा कर रखी थी। शादी के सवाल पर आजतक उन्होंने यही कहा था कि वो अपने परिवार की रजामंदी से ही शादी करेंगे। हालांकि उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। उनकी फिल्म शादी मुबारक की एक फोटो पिछले दिनों काफी वायरल हुई थी। जिसमें वो दूल्हा बने थे और आम्रपाली दुल्हन। लोगों ने तो ये मान लिया था कि कहीं आम्रपाली और कल्लू की सच में तो शादी नहीं हो रही।

    लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ गया है। अरविंद आज यानी 26 जनवरी को वाराणसी में शादी करेंगे। उनकी होने वाली पत्नी वाराणसी से ही हैं और उनका नाम शिवानी है। दोनों की सगाई पहले हो चुकी है और शादी के कार्ड पर दोनों की तस्वीरें देखी जा सकती है। लाल रंग का ये कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि 24 जनवरी को ही तिलक हुआ है और 28 जनवरी को अरविंद अकेला कल्लू शादी के बाद रिसेप्शन देंगे। भोजपुरी इंडस्ट्री से कल्लू ने कई स्टार्स को भी बुलाया है लेकिन वो तो उनकी शादी में ही आने पर पता चलेगा कि कौन पहुंच पाता है कौन नहीं।

    अरविंद की बात करें तो वो शुरू से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में आना चाहते थे। उनके पिता चुनमुन चौबे भी भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुके हैं। अरविंद पवन सिंह को अपना आइडल मानते हैं और उनके जैसे ही शोहरत पाना चाहते हैं। अरविंद सबसे पहले 'मुर्गा बेचान बातें' नाम के गाने से फेमस हुए और इसके बाद तो उनकी किस्मत ही चमक गई। आज की तारीख में कल्लू भोजपुरी एंटरटेनमेंट के चहिते स्टार्स में से एक हैं। 

    Tags