'जब वी मेट' के सीक्वल पर आई बुरी खबर, इम्तियाज अली बोले- 'किसी ने मुझसे...'
इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर, तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन और दारा सिंह ने जबरदस्त एक्टिंग की थी।

Imtiaz Ali On Jab We Met
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर की हिट फिल्म 'जब वी मेट' की स्टोरी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म 'जब वी मेट' को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। बीते कुछ समय से इस फिल्म के सीक्वल बनने की खबरें सामने आ रही थी। एक न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इम्तियाज अली को 'जब वी मेट' के सीक्वल के लिए अप्रोच किया है। हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं है कि पुरानी कास्ट शाहिद और करीना भी सीक्वल का हिस्सा होंगे की नहीं। हाल ही में इम्तियाज अली ने इसके सीक्वल को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में इस बारे में बात की। उन्होंने कहा-नहीं, ये नहीं बन रही है। इम्तियाज ने आगे कहा- मेरे पास अभी तक 'जब वी मेट 2' के लिए स्टोरी नहीं है। मैंने इस बारे में कई आर्टिकल्स पढ़े हैं। किसी ने ये पब्लिश करने से पहले नहीं पूछा तो मुझे नहीं पता इस बारे में क्या कहा जाए। लेकिन देखते हैं क्या होता है। दरअसल, शाहिद कपूर ने कुछ समय पहले ही फैंस के साथ चैट सेशन में हिंट दिया था कि वह इम्तियाज अली के साथ कोलेबरेशन करने वाले हैं, जिसके बाद से फैंस 'जब वी मेट 2' को बातचीत करने लगे थे। अगर 'जब वी मेट 2' रिलीज़ होती तो शाहिद और इम्तियाज 16 साल बाद साथ आते।
इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जब वी मेट' 2007 में रिलीज हुई थी। इसकी स्टोरी इम्तियाज ने लिखी है। इसे ढिलिन मेहता ने अपने बैनर श्री अष्टविनायक सिने विजन के तहत प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर, तरूण अरोड़ा, सौम्या टंडन और दारा सिंह जैसे एक्टर्स ने अपनी धांसू एक्टिंग का जलवा दिखाया था। इसी इंटरव्यू में इम्तियाज ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म बहुत जल्द आने वाली है। मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक इसे देखेंगे तो उन्हें यह बहुत पसंद आएगी। एक फिल्ममेकर के रूप में 'चमकीला' की शूटिंग करना एक बहुत ही अलग अनुभव जैसा लगा। इसमें बहुत कुछ नया किया है, यही वजह है कि इसे बनाते समय मुझे बहुत तरोताजा महसूस हुआ और मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसे देखने के बाद बहुत पसंद करेंगे। मैं वास्तव में अब इसके रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
इम्तियाज की अगली फिल्म 'चमकीला' में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे। यह फिल्म दो मशहूर पंजाबी सिंगर्स अमरजोत कौर और अमर सिंह चमकीला के इर्द-गिर्द घूमती है। यह पंजाब के महान संगीतकार की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो 1980 के दशक में अपने संगीत से मशहूर हुए थे। 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी। फिल्म में दिलजीत मुख्य भूमिका निभाएंगे जबकि परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत की भूमिका में नजर आएंगी।